पहले पॉजिटिव मरीज की जांच के बाद करेंगे होम क्वारंटाइन, 10 रिपोर्ट निगेटिव आईं

first positive patient Will quarantine home after test, 10 reports negative
पहले पॉजिटिव मरीज की जांच के बाद करेंगे होम क्वारंटाइन, 10 रिपोर्ट निगेटिव आईं
पहले पॉजिटिव मरीज की जांच के बाद करेंगे होम क्वारंटाइन, 10 रिपोर्ट निगेटिव आईं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार को भी इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में जांच किए गए 10 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, शाम को जांच के िलए लगाए जाने वाले सैंपल की रिपोर्ट देर रात आएगी। इधर, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) के वार्ड 25 में बुधवार को 2 संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया। जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है। मेडिकल के वार्ड 25 से 3 सैंपल भेजे गए जबकि अन्य वार्डों से 16 सैंपल जांच के िलए भेजे गए। कुल 19 सैंपल में से 9 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

पहले पॉजिटिव मरीज की फिर करेंगे जांच

नागपुर में कोरोना के 45 वर्षीय पहले मरीज की 24 मार्च को तीसरी बार की गई जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। एक बार फिर जांच कर मरीज को घर पर क्वारंटाइन किया जाएगा। यह मरीज 11 मार्च को इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में जांच के बाद पॉजिटिव पाया गया था। वह 5 मार्च को अटलांटा से वाशिंगटन डीसी, दोहा होते हुए नागपुर विमानतल पर पहुंचा था। 11 मार्च को मरीज को 4 दिन से बुखार और गले में दर्द था। मेयो में उपचार के दौरान 15 और 16 मार्च को बुखार बढ़ गया था। हालांकि 15 मार्च और फिर 17 मार्च को मरीज की दो बार कोरोना की जांच की गई, जो निगेटिव आई। वहीं नियमित रूप से छाती का एक्स-रे, लिवर और किडनी सहित अन्य जांच की गई। वहीं मंगलवार को सीटी स्कैन भी किया गया था।

Created On :   25 March 2020 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story