प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का अमल, अपात्र लाभार्थियों को अनुदान दिया

First from Gondia State! Implementation of Prime Ministers Motherhood Scheme, grants given to ineligible beneficiaries
प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का अमल, अपात्र लाभार्थियों को अनुदान दिया
गोंदिया राज्य से प्रथम! प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का अमल, अपात्र लाभार्थियों को अनुदान दिया

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के माध्यम से गर्भवती महिला व स्तनदा माताओं को 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। जिसमें गोंदिया जिला राज्य में लाभार्थियों को लाभ देने में नंबर वन हो गया है, लेकिन धोखाधड़ी का दाग गोंदिया जिले पर लग गया है। बताया गया है कि, 28 बोगस अर्थात अपात्र लाभार्थियों के खातों में 1 लाख 40 हजार रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से जमा कर दी गई है। मामला प्रकाश में आते ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ग्रामीण पुलिस थाने में 3 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना 1 जनवरी 2017 से राज्य में शुरू की गई है। जिसका लाभ गर्भवती व स्तनदा महिलाओं को दिया जाता है। एक लाभार्थी महिला को तीन चरणों में 5 हजार रुपए की राशि लाभार्थी महिला के बैंक खातों पर डीबीटी योजना के तहत जमा की जाती है। गोंदिया जिले को 58 हजार 663 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ देने का उद्देश्य था। जिनमें से अब तक अर्थात 2017 से जुलाई 2020 तक 52 हजार 816 लाभार्थी महिलाओं के खाते में 82 करोड़ 81 लाख 51 हजार रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से जमा की गई है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ देने में गोंदिया जिला राज्य में प्रथम रहा है। जिसकी सराहना हर स्तर से की जा रही है, लेकिन धोखाधड़ी का दाग गोंदिया जिले पर लग गया है। बताया गया है कि, 1 मई 2022 से 5 जुलाई 2022 तक 28 अपात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रति लाभार्थी 5 हजार रुपए के हिसाब से 1 लाख 40 हजार रुपए का अनुदान अवैध रूप से जमा किया गया है। 

जब यह मामला प्रकाश में आया तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. नितीन वानखेड़े ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर ग्रामीण पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ धारा 420, 465, 466, 468, 471, 477 अ भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक दिनेश तायडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक चौहान कर रहे हैं।

Created On :   5 Aug 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story