- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शार्ट सर्किट से थोक दवा बाजार की...
शार्ट सर्किट से थोक दवा बाजार की इमारत में आग, करोड़ों का नुकसान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गंजीपेठ स्थित दवा बाजार की इमारत में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। आग के चलते चारों ओर धुंआ ही धुंआ फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने रात 2.19 बजे अग्निशमन विभाग को फोन कर जानकारी दी। देर रात फायर बिग्रेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। 50 करोड़ से अधिक के नुकसान की आशंका है।
सभी फायर स्टेशनों की गाड़ियां पहुंचीं
जानकारी के अनुसार, गंजीपेठ स्थित हज हाउस के पास थोक दवा बाजार है। यहां दुकानें बंद करने के बाद रात में आग भड़क गई। कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। एक के बाद एक दुकानों में आग फैलती गई। चारों ओर धुंआ-धुंआ हो गया। कुछ लोगों ने रात 2.19 बजे अग्निमशन विभाग को घटना की जानकरी दी। शहर के सभी 8 फायर स्टेशनों से फायर की गाड़ियां सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं। बावजूद इसके देर शाम तक आग को पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका था।
चारों तरफ फैला धुआं ही धुआं
चारों तरफ सिर्फ धुआं ही धुआं होने से मालूम ही नहीं चल रहा था कि अंदर की स्थिति क्या है। दुकानों के बंद होने के कारण भी आग बुझाने में परेशानी हुई। दुकानों को तोड़ने के बाद ही आगे पर काबू पाने में सफलता मिली।
आग बुझाने वाले यंत्र खराब थे
बेसमेंट, ग्रांउड के बाद 5 मंजिला इमारत के पास फायर का सर्टिफिकेट तो था, लेकिन उसका हाइड्रेंट और आग बुझाने वाला स्प्रिंक्लर खराब निकला। इससे आग लगने के समय हाइड्रेंट ने काम नहीं किया और आग पर काबू नहीं पाया जा सका। यदि हाइड्रेंट सही होता तो आग इतनी नहीं भड़कती और आग लगने के बाद उस पर काबू पाया जा सकता था।
जनप्रतिनिधियों ने दिए कार्रवाई के निर्देश
जानकारी मिलने पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक सुधाकर कोहले और वरिष्ठ नगरसेवक दयाशंकर तिवारी ने अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Created On :   1 Jun 2019 2:25 PM IST