फडणवीस ने भिवंडी में खुले में मास्क फेंकने का मुद्दा उठाया, अध्यक्ष का निर्देश- जवाब दे सरकार

Fadnavis raised the issue of throwing masks open area in Bhiwandi
फडणवीस ने भिवंडी में खुले में मास्क फेंकने का मुद्दा उठाया, अध्यक्ष का निर्देश- जवाब दे सरकार
फडणवीस ने भिवंडी में खुले में मास्क फेंकने का मुद्दा उठाया, अध्यक्ष का निर्देश- जवाब दे सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे भिवंडी इलाके में खुले में फेंके मॉस्क का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में उठा। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने स्थगन के तहत यह मुद्दा उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताया और सरकार को गुरूवार को विधानसभा में जानकारी देने के निर्देश दिए। फडणवीस ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि फिलहाल महाराष्ट्र समेत पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर डर का माहौल है। ऐसे में भिवंडी में खुले में मास्क फेंके हुए मिले हैं। कहा जा रहा है कि बरामद मास्क विदेश में इस्तेमाल किए जा चुके हैं और इन्हें धोकर बेंचने की साजिश थी। फडणवीस ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही मास्क को लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से कार्रवाई करने और गुरूवार को निवेदन देने के निर्देश दिए।

बता दें कि शनिवार रात भिवंडी में एक लाख से ज्यादा मास्क खुले में फेंके हुए मिले थे। आरोप है कि भारी मांग को देखते हुए विदेश से इस्तेमाल मास्क लाए गए थे और इन्हें धोकर खुले बाजार में बेंचने की साजिश थी। लेकिन इससे जुड़ा वीडियो लीक होने के बाद आरोपियों ने कार्रवाई से बचने के लिए इसे खुले में फेंक दिया। 

 

Created On :   11 March 2020 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story