- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चिकन खाने से कोरोना का संक्रमण नहीं...
चिकन खाने से कोरोना का संक्रमण नहीं होता - डॉ महात्मे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद डॉ विकास महात्मे ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच कहा है कि चिकन खाने से कोरोना के संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। उन्होने कहा कि चिकन और कोरोना वायरस को एक साथ जोड़ना महज अफवाह है। उन्होने धार्मिक कार्यक्रमों में होने वाली भीड़ से लोगों को बचने की सलाह दी है। डॉ महात्मे ने यह बात सोमवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कही। उन्होने इस बात पर संतोष जताया कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई सकारात्मक कदम उठाए हैं। लेकिन चिकन खाने से काेरोना का संक्रमण होने को अफवाह बताते हुए उन्होने कहा कि इसमें कोई तथ्य नहीं है। वैज्ञानिकों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है कि चिकन खाने से कोरोना होता है। उन्होने कहा कि चिकन और कोरोना का संबंध जोड़ने से चिकन व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
भाजपा सांसद ने राज्यसभा में इस मसले पर रखी अपनी बात
भाजपा सांसद ने कहा कि भगवान के प्रति हम सबकी आस्था है। लेकिन धार्मिक कार्यक्रमों मंे लगने वाली भीड़ मंे कोरोना के संक्रमण की पूरी संभावना है। इसलिए हमें इस भीड़ से बचने की जरूरत है। उन्होने सरकार को यह सलाह भी दी है कि कोरोना के संदिग्धों और संक्रमित मरीजों को एक ही जगह नहीं रखा जाए बल्कि उन्हें अलग-अलग कमरों में रखने की व्यवस्था हो।
Created On :   16 March 2020 6:54 PM IST