सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रख रहा पुलिस का सायबर विभाग 

Cyber department keeping an eye on those spreading rumors on social media
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रख रहा पुलिस का सायबर विभाग 
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रख रहा पुलिस का सायबर विभाग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सायबर विभाग की कड़ी नजर है। महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सुरक्षा उप महानिरीक्षक हरीश बैजल ने कहा है कि सायबर सेल सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की जा रही सामाग्री पर करीब से नजर रख रहा है। शनिवार को विधानभवन में गृहमंत्री अनिल देशमुख के साथ बैठक के बाद बैजल ने विधानभवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर फैली महामारी के मद्देनजर इंटनरेट उपयोग करने वाले सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि सायबर सेल संबंधित एजेंसियों से आपत्तिजनक सामग्री हटाने को कह रहा है।

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में फैली महामारी को देखते हुए मैं इंटरनेट उपयोग करने वालों का आह्वान करता हूं कि वे जिम्मेदारी के साथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लहसुन या प्याज का इस्तेमाल करने की सलाह देने वाली सामग्री साझा की है। बैजल ने कहा कि लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यह समझाने के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी सूचना को संदर्भ लें। आपत्तिजनक सामग्री साझा करने पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
  

Created On :   15 March 2020 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story