सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज

Crime registered against those spreading rumors through social media
सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज
सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उमरेड शहर में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के संबंध में  गलत अफवाह फैलाने वाले 3 लोगों पर फरियादी डाॅ. सचिन धमगाये (40) वैद्यकीय अधिकारी ग्रामीण अस्पताल उमरेड की शिकायत पर उमरेड पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है। राज्य में कोरोना वायरस संसर्ग और प्रतिकार रोकने के लिए भारी मात्रा में सावधानी बरती जा रही है। अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति, संस्था संगठन इस कानून के तहत कठोर कार्र‌वाई के लिए पात्र रहेगा। 

इसी विषय को लेकर बुधवार को तीन लोगों ने मिलकर निजी न्यूज पोर्टल को साक्षात्कार देकर कहा कि फरियादी डाॅ. सचिन धमगाये ने मरीज की जांच किए बिना कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट लिखकर मरीज को नागपुर जीएमसी भेज दिया। यह वीडियो निजी न्यूज पोर्टल के लिए  बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित कर दी। गुरुवार को फरियादी डाॅ. सचिन धमगाये की शिकायत पर संदीप कांबले, वीडियो बनाने वाली महिला नंदिनी कांबले और निजी न्यूज पोर्टल के रिपोर्टर भूपेश पाठराबे पर भारतीय दंड विधान की धारा 188, 34 और 54 राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन कानून के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच उमरेड पुलिस कर रही है।

बच्चे को कोरोना की अफवाह के बाद दुकान का बहिष्कार
जरीपटका में एक बच्चे का कोरोना होने की अफवाह फैलने के बाद लोगों ने उसके पिता के दुकान का बहिष्कार कर दिया। प्रभावित कुमार दिवानी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जरीपटका के लोगों के बीच सोशल मीडिया पर मेरे बेटे को कोरोना होने की खबर फैलाई जा रही है। इसके बाद मेरी दुकान पर ग्राहकों ने आना बंद कर दिया। कुछ लोगों ने वाट्सएप के माध्यम से यह सूचना मुझे भेजी। कुमार ने यह सूचना पुलिस कमिश्नर व कलेक्टर को दी है। शुक्रवार को वे साइबर सेल में एफआईआर दर्ज करवाने वाले हैं। यहां तक कि मामला बढ़ने पर मनपा स्वास्थ्य समिति के सभापति वीरेंद्र कुकरेजा ने सोशल मीडिया पर लाेगों को इस खबर के गलत होने की सूचना भेजी।

100 से ज्यादा लोगों तक पहुंची अफवाह
कुमार दिवानी ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले कई लोगों से मैंने बात की और पूछा कि झूठी खबर क्यों फैला रहे हैं। इस घटना के कारण दो दिन से हमारा पूरा परिवार परेशान है। इतने गंभीर मुद्दे पर लोगों को इस तरह की अफवाह नहीं फैलानी चाहिए। उन्होंने बताया कि अफवाह फैलने के बाद उनके पास पचास से ज्यादा लोगों के फोन आ चुके हैं। सभी फोन करके उनसे बेटे के बारे में पूछ रहे हैं।

Created On :   20 March 2020 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story