- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुबह 8 बजे से शुरु होगी मतगणना, 288...
सुबह 8 बजे से शुरु होगी मतगणना, 288 केंद्रों पर वोटों की गिनती, दोपहर तक साफ होगी तस्वीर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार को 269 जगहों पर तैयार 288 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु होगी। मतगणना कार्य में 25 हजार कर्मचारी लगाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार दोपहर तक चुनाव परिणामों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे ने बुधवार को बताया कि मतगणना कार्य के लिए कर्मचारियों को दो बार प्रशिक्षित किया गया है। एक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान केंद्रों की संख्या के हिसाब से 14 से 20 टेबल लगाए जाएंगे। एक टेबल के लिए एक पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर), दो सहायक सहित तीन कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा हर टेबल के लिए एक सुक्ष्म निरीक्षक अलग से तैनात किए गए हैं। एक चुनाव क्षेत्र के पांच बुथ के वीवीपैट पर्चीयों की गणना की जाएगी। इन पांच बुथ का चयन लॉटरी के माध्यम से उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधि करेंगे। मतगणना की शुरुआत में डाक बैलेट पेपर और ईटीपीबी (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रान्समिटेड पोस्टल बैलेट) की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल पर मतगणना के दौरान उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद रह सकेंगे। हर टेबल के लिए स्ट्रांग रुम से ईवीएम लाने के लिए अलग-अलग कर्मचारी तैनात किए गए हैं। स्ट्रांग रुम और मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्ट्रांग रुम से ईवीएम लाने और फिर उसे वहां रखने की प्रक्रिया कि वीडियो रिकार्डिंग होगी। पूरे मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निरीक्षक (ऑबजर्वर) मौजूद रहेंगे। मतगणना के हर फेरे के बाद चुनाव निर्णय अधिकारी मतगणना का एलान करेंगे। सभी को मतगणना की जानकारी मिलती रहे इसके लिए मतगणना केंद्रों पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। जबकि स्ट्रांग रुम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय पुलिस बल, राज्य आरक्षित पुलिस बल के अलावा स्थानीय पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
यहां देख सकेंगे चुनाव परिणाम
मंत्रालय में चुनाव परिणामों की जानकारी देने के लिए सूचना व जनसम्पर्क विभाग की तरफ से एलईडी टीवी स्क्रिन लगाए गए हैं। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट results.eci.gov.in व गूगल प्ले पर उपलब्ध मोबाईल एप ‘वोटर हेल्पलाईन’ पर मतगणना की फेरीवार जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
Created On :   23 Oct 2019 7:19 PM IST