कोरोना : कर्मचारियों की 50 फीसदी उपस्थिति जांच रही पुलिस

Corona: Police checking 50 percent attendance of employees
कोरोना : कर्मचारियों की 50 फीसदी उपस्थिति जांच रही पुलिस
कोरोना : कर्मचारियों की 50 फीसदी उपस्थिति जांच रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस विभिन्न ऑफिसों और संस्थानों में जाकर इस बात की छानबीन कर रही है कि सरकार के आदेश के मुताबिक 50 फीसदी कर्मचारियों को छुट्टी दी गई है या नहीं। ट्विटर पर करीब 20 शिकायतें मिलने के बाद कंट्रोल रूम में स्थानीय पुलिस और बीएमसी अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने ऑफिसों में जाकर शिकायतों की छानबीन शुरू की। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया कि शिकायत के आधार पर की गई जांच के बाद फिलहाल ऐसा कोई ऑफिस या संस्थान नहीं मिला जहां नियमों का उल्लंघन हो रहा हो। 

पालघर में 28 मामले

मुंबई पुलिस भले ही नियमों का उल्लंघन कर दुकाने और दूसरे संस्थान शुरू रखने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन पालघर पुलिस इस पर पूरी सख्ती बरत रही है। यहां आपदा प्रबंधन कानून के तहत 28 मामले दर्ज किए हैं। पालघर पुलिस के प्रवक्ता इंस्पेकटर हेमंत काटकर ने बताया कि किराना, दूध, फल, सब्जियां और दवा की दुकानों को छोड़कर बाकी दुकाने 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश हैं। ऐसा न करने वाले 12 होटलों, 6 शराब की दुकानों के अलावा एक-एक चिकन सेंटर, कपड़े की दुकान, खिलौने की दुकान, कोरोना जांच शिविर, मोबाइल दुकान, इलेक्ट्रॉनिक दुकान के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा इलाके के तीन डॉक्टरों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। ठाणे में भी पुलिस ने आदेश का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। 

भीड़ न करने को कहा तो पुलिस से बदसलूकी 

जहां एक ओर पुलिस और प्रशासन कोरोना से लोगों को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं दूसरी ओर आम लोग नियमों के अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गुरूवार रात डेढ़ बजे के करीब गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने ठाणे के कासरवडवली इलाके के साईनगर में स्थित डी क्रॉप कंपनी के बाहर 20-25 युवक युवतियों को सिगरेट पीते देखा तो उन्हें कोरोना के तहत जारी आदेश का हवाला देते हुए एक जगह जमा होने और तंबाकू जन्य पदार्थों के सेवन से परहेज करने की सलाह दी। लेकिन युवकों को यह पसंद नहीं आया। भीड़ में मौजूद लड़कियों ने पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की शुरू कर दी। यही नहीं वीडियो बनाकर वे पुलिसकर्मियों पर लड़कियों से बदसलूकी का आरोप लगाने लगे। पुलिसकर्मियों ने मदद मांगी और ज्यादा पुलिसकर्मी पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

भीड़ कम करने विशेष ट्रेनें

कोरोना के चलते ज्यादातर दुकानें, स्कूल, कॉलेज बंद हैं इसके चलते उत्तर भारत की ओर जाने वालों की स्टेशनों पर भारी भीड़ है। इसी के चलते नागपुर, मुंबई और पुणे से उत्तर भारत और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली विशेष ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। नागपुर से संत्रागाची और मुंबई से हावडा के लिए शुक्रवार रात विशेष ट्रेनें रवाना की गईं हैं। एक ट्रेन शनिवार रात पौने ग्यारह बजे पुणे से हावडा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया होते हुए जाएगी।

Created On :   20 March 2020 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story