कोरोना : मेयो और मेडिकल में डेढ़ हजार पलंग की सुविधा जल्द

Corona: Fifteen hundred beds will install in Mayo and Medical soon
कोरोना : मेयो और मेडिकल में डेढ़ हजार पलंग की सुविधा जल्द
कोरोना : मेयो और मेडिकल में डेढ़ हजार पलंग की सुविधा जल्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार को एक और पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद से अब तक मरीजों की संख्या 5 हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटव मरीजों का आंकड़ा 125 पर पहुंच गई है। इन सबके बीच शहर में कोरोना के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने पर जोर दिया जा रहा है। इसी के चलते गुरुवार को शहर में डेढ़ हजार पलंग की सुविधा तैयार करने पर काम किया जा रहा है। इसमें शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में करीब 960 पलंग की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में करीब 680 पलंगों की सुविधा तैयार करने पर काम किया जा रहा है। दोनों अस्पतालों में बड़ी संख्या में इंटेंसिव क्रिटिकल केयर यूनिट (आईसीसीयू) के पलंगों को भी आरक्षित किया जाएगा।

ऐसी चल रही है तैयारी

कोरोना मरीजों को उपचार देने के लिए प्रशासन ने तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में मेडिकल में भी करीब एक हजार पलंगों की सुविधा तैयार करने पर काम किया जा रहा है। मेडिकल में विभिन्न सामान्य बीमारियों के उपचार में उपयोग किए जाने वाले वार्डों को इसमें बदला जाएगा। इसके अलावा विभिन्न जगहों का उपयोग करने पर विचार किया जा रहा है। मेयो की सर्जिकल बिल्डिंग को सिर्फ कोरोना के मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा है। इसकी पलंग क्षमता 390 है जबकि उसके वार्ड के अलावा अन्य खुले हिस्सों में पलंग की सुविधा तैयार कर 600 पलंग की तैयार की जा रही है। इसको लेकर गुरुवार को आनन-फानन में कॉलेज काउंसिल की बैठक हुई जिसमें सर्जिकल बिल्डिंग के पलंगों को अन्य जगह शिफ्ट करने पर विचार किया गया। वहीं मेयो में वार्ड 24 के अलावा वार्ड 6, वार्ड 4 व एक अन्य वार्ड को तैयार किया जा रहा है। ऐसे कुल 4 वार्डों में 80 पलंगों की सुविध होने की संभावना है।

लगातार बढ़ा रहे पलंग संख्या

पिछले दिनों ही मेडिकल में 322 पलंग की तैयारी मेडिकल में की जा रही थी जिसमें 200 पलंग इंटेंसिव क्रिटिकल केयर यूनिट (आईसीसीयू) रहने वाले थे। वहीं, अन्य 122 पलंगों को भी कोरोना के मरीजों के लिए रखा जा रहा था। इसके अलावा मेयो में 60 पलंगों की व्यवस्था की गई थी जिसमें कुछ वेंटीलेटर भी शामिल थे।

पालकमंत्री ने किया दौरा

गुरुवार की दोपहर पालकमंत्री नितिन राऊत ने मेयो-मेडिकल का दौरा किया। इस दौरान वहां कितने पलंगों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है इस पर चर्चा हुई। मौके पर विभागीय आयुक्त संजीव कुमार, अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर, राज्यसभा सांसद डॉ.विकास महात्मे, मेडिकल के अधिष्ठाता डॉ.सजल मित्रा, अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे, डॉ.राजेश गोसावी, डॉ.मोहम्मद फैजल, डॉ.गिरीश भुयार, और मेयो के अधिष्ठाता डॉ.अजय केवलिया, डॉ.सुनील लांजेवार, उप अधीक्षक डॉ.सागर पांडे, डॉ.रवि चव्हाण, विधायक मोहन मते अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   26 March 2020 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story