सिख-जैन-मुस्लिम के अलावा वकीलों ने बढ़ाया मदद का हाथ

CORONA : Apart from Sikh-Jain-Muslim, lawyers came out for help
सिख-जैन-मुस्लिम के अलावा वकीलों ने बढ़ाया मदद का हाथ
सिख-जैन-मुस्लिम के अलावा वकीलों ने बढ़ाया मदद का हाथ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के सिखों ने मुसीबत के वक्त एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाया है। जिस मजदूर के पास पैसे नहीं है और काम नहीं कर पा रहा है, उसे घर पहुंचकर किराने का सामान दिया जा रहा है। कई युवा इसमें शामिल होकर सेवा भावना से कार्य में जुटे हैं। 

मेडिकल में भूखों को खिला रहे खाना

लॉकडाउन होने से लोगों के पास पैसे होने के बाद बावजूद खाना नहीं मिलने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में कुछ लोग और संस्थाएं आगे आकर भूखों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं। शहर में कर्फ्यू लगने के बाद से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में खाना खिलाने की जिम्मेदारी फाइव फूड मैत्री सोसायटी ने खुशियां बांटे नाम से ली है। गुरुवार को भोजन के करीब 600 पैकेट वितरित किए। यह संस्था बड़े-बड़े आयोजनों में खाना बचने पर जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने का काम करती है। इस संकट मंे ऐसे लोगों की आगे आने की जरूरत है।

Created On :   26 March 2020 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story