- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्यमंत्री ने कहा- बंद नहीं होगी...
मुख्यमंत्री ने कहा- बंद नहीं होगी शिव भोजन थाली योजना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की शिंदे सरकार गरीबों और जरूरत मंदों को भोजन उपलब्ध कराने वाली शिवभोजन थाली योजना को बंद नहीं करेगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह स्पष्ट कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शिवभोजन थाली योजना को बंद नहीं किया है। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा ग्राहक संरक्षण मंत्री रवींद्र चव्हाण ने भी कहा कि शिवभोजन थाली योजना को बंद नहीं किया गया है। लेकिन सरकार शिवभोजन थाली योजना की समीक्षा करेगी। मंत्रालय में चव्हाण ने कहा कि पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार आखिरी दिनों में शिवभोजन थाली योजना के लिए मनाने तरीके से ठेका दिया था। इससे गड़बड़ी से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं राज्य भर से इस योजना को लेकर शिकायतें भी मिल रही हैं। इसलिए सरकार ने शिवभोजन थाली योजना का राज्य स्तर पर समीक्षा करने का फैसला लिया है। इससे पहले पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार ने शिवभोजन थाली योजना शुरू किया था। इस योजना के तहत कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाता था।
Created On :   27 Sept 2022 10:39 PM IST