- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बीएसएफ के जवान की कार ने आधा...
बीएसएफ के जवान की कार ने आधा दर्जन लोगों को उड़ाया , हादसे में जवान भी घायल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी रोड स्थित टेका नाका में भीषण सड़क हादसा हुआ। बीएसएफ के जवान ने अपनी कार से कई वाहन चालकों को उड़ा दिया। हादसे में जवान सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। इससे काफी देर तक परिसर में दहशत और अफरातफरी का माहौल रहा। मौके पर जरीपटका थाने की पुलिस ने पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और स्थिति पर काबू पाया।
युवक पर तलवार से हमला
रेशमबाग चौक में सिम कार्ड खरीदने गए युवक पर तलवार से हमला बोल दिया। हमले में युवक घायल हो गया। शनिवार को कोतवाली थाने में तीन युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। चंद्रनगर निवासी अहफाज कयामुद्दीन खान (23) अपने मित्र लकी भोयर के साथ किसी काम से रेशमबाग आया हुआ था। इस दौरान लकी सिम कार्ड खरीदने के लिए जुनैद (23) नामक युवक पर दुकान में गया। वहां जुनैद के और दो मित्र बैठे हुए थे। जुनैद ने लकी को सिम की क्या जरूरत है पूछा, जबकि उसके मित्रों ने लकी के साथ गाली-गलौज की। इससे लकी का उनसे विवाद हो गया। तैश में आकर जुनैद ने लकी पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में लकी घायल हो गया।
इससे अफरातफरी मची और दहशत का माहौल रहा। इस बीच किसी ने हादसे की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी,लेकिन पुलिस पहुंचने के पहले ही जवान को पकड़ लिया गया । हादसे से गुस्साए लोगों ने जवान की पिटाई भी कर दी लेकिन पुलिस इनकार कर रही है। हादसे में आधा दर्जन लोगों समेत जवान भी घायल हुआ है। सभी को मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर में कामठी मार्ग स्थित टेका नाका परिसर में बीएसएफ के एक जवान ने अपनी कार क्र.एमएच 40 BJ 5575 लापरवाही और तेज रफ्तार से चलाते हुए किसी वाहन चालक को टक्कर मारी। इससे गुस्साए लोगोंं ने जवान को पकड़ने का प्रयास किया। लोगों से बचने के लिए जवान ने कार की रफ्तार बढ़ाई और भागने के चक्कर में उसने रास्ते में लगभग आधा दर्जन वाहनों को उड़ा दिया है।
Created On :   9 Sept 2019 5:19 PM IST