- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीमाएं सील होने से अपने घर नहीं...
सीमाएं सील होने से अपने घर नहीं पहुंचे, बीमार भाई कर रहा है इंतजार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना का कहर धीरे-धीरे आम नागरिकों की परेशानी बढ़ाने लगा है। कोरोना के चलते राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया गया है। आवागमन के तमाम साधन बंद कर दिए गए हैं। लोग पड़ोसी राज्य में जाने के लिए परेशान हो रहे हैं। दो जुड़वां भाई गणेश मंदिर टेकडी रोड पर मध्यप्रदेश बस स्टैंड पर बस आने का इंतजार कर रहे थे, जब उन्हें पता चला कि, बार्डर सील कर दी गई है, कोई बस सिवनी से न नागपुर आएगी और न सिवनी जा रही है, तब वह बेचैन हो उठे। मंडला मध्यप्रदेश निवासी राजकुमार बैरागी ने बताया कि, वह अपने भाई राजा बैरागी के साथ तीन दिन पहले नागपुर आया था।
कैसे भेजें पैसे
इन दोनों भाइयों का कहना है कि, उनके पास कोई ऐसे संसाधन नहीं है कि, वह भाई के पास पैसे भेज सकें। राजा और राजकुमार को जब यह पता चला कि, उनके गांव सिवनी कोई बस नहीं जाएगी, तब ट्रेन से जाने का निर्णय लिया, लेकिन ट्रेन भी न होने से परेशान हो रहे है। इस स्थिति में दोनों भाई एमपी बस स्टैंड परिसर में पूछताछ करते नजर आ रहे थे। राजा और राजकुमार की तरह कई ऐसे लोग हैं, जो अपने गांव वापस जाना चाहते हैं, मगर गांव जाने के लिए उनके पास कोई साधन ही नहीं हैं।
रोड एक्सिडेंट में घायल हुआ है भाई
राजा और राजकुमार जुड़वां भाई हैं। दोनों नागपुर में अपने माता-पिता के पास पैसे लेने आए थे। राजा 7वीं कक्षा में और राजकुमार 8वीं कक्षा में पढ़ता है। राजकुमार ने बताया कि, उनके पिता गरीबदास बैरागी नागपुर में मिस्त्री का काम करते हैं। उनके भाई विनोद का दोपहिया वाहन से जबलपुर रोड पर एक्सीडेंट हो गया है। इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी, इसलिए वह पैसे लेने नागपुर आए थे, लेकिन बस बंद होने से वह अब फंस गए है। उन्हें खुद स्कूल में भी कुछ फीस जमा करनी है। फिलहाल स्कूल बंद हैं, लेकिन भाई विनोद के इलाज के लिए पैसे लेेकर वह कैसे और न जाने कब सिवनी पहुंचेंगे। यह चिंता सताने लगी है।
Created On :   25 March 2020 5:01 PM IST