रक्तदान ही जीवन का श्रेष्ठदान, युवाओं ने निभाया सामाजिक दायित्व

Blood donation is the best donation of life, youth performed social responsibility
रक्तदान ही जीवन का श्रेष्ठदान, युवाओं ने निभाया सामाजिक दायित्व
कर्तव्य पथ रक्तदान ही जीवन का श्रेष्ठदान, युवाओं ने निभाया सामाजिक दायित्व

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी। रक्तदान ही जीवन का सर्वश्रेष्ठ दान है। इसलिए सभी पहल कर रक्तदान करें। यह आह्वान जि.प. सदस्य अतुल गण्यारपवार ने किया है। चामोर्शी तहसील के गणपुर रै. में शनिवार को जनहित ग्रामीण विकास बहुउद्देशीय संस्था येनापुर, महात्मा ज्योतिबा फुले वाचनालय और ग्रामपंचायत गणपुर रै. के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर के उदघाटन अवसर पर वह बोल रहे थे। शिविर में परिसर के 16 लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया। कार्यक्रम में अध्यक्ष के तौर पर गणपुर के सरपंच सुधाकर गद्दे, प्रमुख अतिथि के तौर पर पंस सदस्य सुरेश परसोड़े, उपसरपंच जीवनदास भोयर, लखमापुर बोरी के उपसरपंच विनोद भोयर, पुलिस पटेल मुक्तेश्वर झाड़े, कृषि सहायक यचवाड़, जिप शाला के प्रधानाध्यापक मोहर्ले, शिक्षक पाल, अम्मावर, वाचनालय के अध्यक्ष प्रशांत मेकलवार आदि उपस्थित थे। शिविर का आयोजन वैभव बुरमवार, रवींद्र बंडावार, प्रशांत मेकलवार, रुपेश संगमवार, सचिन वेलादी, जय राऊत, हरिदास बोंनगिरवार, ने किया तथा शिविर को सफल बनाने के लिए ग्रापं के सिपाही एकनाथ वेलादी, रमेश गद्दे समेत युवक व नागरिकों ने सहयोग किया। 

Created On :   16 Nov 2021 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story