बगैर शिवसेना के सरकार नहीं बना पाएगी भाजपा - राउत

BJP will not be able to form government without Shiv Sena - Raut
बगैर शिवसेना के सरकार नहीं बना पाएगी भाजपा - राउत
बगैर शिवसेना के सरकार नहीं बना पाएगी भाजपा - राउत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि राज्य में भाजपा शिवसेना को साथ लिए बगैर सरकार नहीं बना सकेगी। मतदान के बाद सामने विभिन्न न्यूज चैनलों के एक्जिट पोल के मुताबिक भाजपा अकेले अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में होगी। राऊत बुधवार को इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए वरिष्ठ शिवसेना नेता ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने जिन 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से वह 100 सीटों पर जीत हासिल करने में सक्षम होंगे। भाजपा ने राज्य में 164 सीटों पर चुनाव लड़ा है जिसमें छोटे सहयोगियों के उम्मीदवार भी शामिल हैं, जिन्होंने कमल चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ा है। राज्य में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को आराम से बहुमत मिलते हुए दिखाया गया है। इस एग्जिट पोल में भाजपा को 142 सीट और शिवसेना को 102 सीटें दी गई हैं।

शिवसेना नेता कहाः हम चाहे चार ही सीट जीते, हमें लेना होगा साथ 

राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत होती है। राउत ने कहा कि भाजपा बिना शिवसेना के अगली सरकार नहीं बना सकती, शिवसेना चाहे 4-5 सीट ही क्यों न जीते। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि शिवसेना 100 सीटों पर जीत हासिल करेगी। लेकिन भाजपा अकेले सरकार नहीं बना सकती है। भाजपा-ा गठबंधन इस विधानसभा चुनाव मेशिव200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। 
 

Created On :   23 Oct 2019 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story