महाराष्ट्र सरकार के बजट पर बीजेपी ने कहा- खोदा पहाड़ निकला चूहा

BJP attacked on the budget of Maharashtra government
महाराष्ट्र सरकार के बजट पर बीजेपी ने कहा- खोदा पहाड़ निकला चूहा
महाराष्ट्र सरकार के बजट पर बीजेपी ने कहा- खोदा पहाड़ निकला चूहा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महा विकास आघाडी के पहले बजट को मंहगाई बढ़ाने वाला बजट बताते हुए कहा कि आज वित्तमंत्री ने बजट भाषण के नाम पर जनसभाओं में दिया जाने वाला भाषण दिया। उन्होंने कहा कि इस बजट में विदर्भ,मराठवाडा व उत्तर महाराष्ट्र की घोर उपेक्षा की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतों में जाकर किसानों की मदद का वादा करने वाले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वित्तमंत्री अजित पवार ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए इस बजट में कुछ नहीं दिया। 20 हजार करोड़ वाली मराठवाड वॉटर ग्रीड परियोजना के लिए केवल 200 करोड़ रुपए दिए गए हैं। कर्जमाफी में भी केवल फसल कर्ज को शामिल किया गया है। इससे किसानों का सात-बारा कभी कोरा नहीं हो पाएगा। पेट्रोल-डिजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असल परिवहन खर्च और खेती के कर्ज पर पड़ेगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए केवल 1500 करोड़ रुपए दिए गए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि 2009 से 2014 तक राज्य पर कर्ज के बोझ में 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि 2014 से 2019 के दौरान यह वृद्धि 60 फीसदी रही। इस बात की पुष्टि बजट में किया गया है। 

Created On :   6 March 2020 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story