अतिवृष्टिग्रस्त 7 हजार परिवारों को मुआवजे का इंतजार

Awaiting compensation to 7 thousand families affected by heavy rains
अतिवृष्टिग्रस्त 7 हजार परिवारों को मुआवजे का इंतजार
गोंदिया अतिवृष्टिग्रस्त 7 हजार परिवारों को मुआवजे का इंतजार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. अतिवृष्टि से सैकड़ों परिवार बेघर हो चुके हैं। वहीं हजारों परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त होकर कभी भी ढह सकते हैं। इन अतिवृष्टिग्रस्त परिवारों को मदद के लिए जिला प्रशासन ने 16 करोड़ रुपये राशि की मांग की है लेकिन अभी तक एक भी पाई शासन ने गोंदिया जिला प्रशासन को दी है। जिले के 7 हजार से अधिक अतिवृष्टिग्रस्त परिवार मुआवजे के इंतजार में हैं। बता दें कि जिले में अगस्त माह में अतिवृष्टि से जिले के जलाशय, नदी-नाले, खेत खलिहान लबालब हो गये थे। इस अतिवृष्टि से फसलों के साथ मकानों को भारी नुकसान पहुंचा। जिला प्रशासन ने जब नुकसान का सर्वे किया तो यह बात सामने आई कि 7 हजार 288 परिवारों को नुकसान पहुंचा है। वहीं 119 परिवारों के मकान पूरी तरह से धराशायी हो गये हैं। अब वे दूसरों के घरों में सहारा लेकर उदरनिर्वाह कर रहे है। जिला प्रशासन ने नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजकर इन अतिवृष्टिग्रस्तों को नुकसान भरपाई के लिए 16 करोड़ रुपये की मांग की है। लेकिन अभी तक शासन ने एक रुपये की मदद तक नहीं पहुंचाई है। जिले के 7 हजार से अधिक अतिवृष्टिग्रस्त मुआवजे की राह तक रहे हैं। 

जल्द ही मिलेगी सहायता राशि 

राजन चौबे, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक अतिवृष्टि से जिन परिवारों को नुकसान पहुंचा है। उन परिवारों का सर्वे कर नुकसान भरपाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द ही नुकसान भरपाई के लिए राशि उपलब्ध हों जाएगी। इस तरह की उम्मीद जतायी गई है। 


 

 

Created On :   20 Sept 2022 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story