बिजली काटने गए कर्मचारियों पर हमला, बकाया बिल वसूली के लिए गया था दस्ता

Attack on employees who cut electricity, the squad went to recover outstanding bills
बिजली काटने गए कर्मचारियों पर हमला, बकाया बिल वसूली के लिए गया था दस्ता
बिजली काटने गए कर्मचारियों पर हमला, बकाया बिल वसूली के लिए गया था दस्ता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यशोधरा नगर क्षेत्र में बिजली बिल नहीं भरने पर मीटर काटने गए विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया गया। इस मामले में यशोधरानगर थाने में शिकायत किए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार प्लाट नंबर 21 दिवान लेआउट, मानेवाडा निवासी सचिन जीवनराम महल्ले (38) विद्युत वितरण केंद्र बिनाकी की ओर से शहर में बकाया बिजली बिल वसूली  पथक में शामिल हैं, गत दिनों उनके नेतृत्व में बकाया बिजली बिल वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत यशोधरानगर में यह अभियान चलाया जा रहा था। पथक संजयबाग काॅलोनी निवासी आरोपी सैयद अखलाक रयाद सैयद के घर पहुंचा आैर 61,454 रुपए के बकाया बिजली बिल के बारे में पूछताछ की।

सैयद अखलाक ने बिजल बिल का भुगतान करने से इंकार किया तो दस्ते ने उसके घर के बिजली मीटर को काटने लगे। एक कर्मचारी बिजली के खंभे पर चढकर बिजली का कनेक्शन काटने लगा तब आरोपी सैयद अखलाक व चिंटू सैयद ने नीचे पडी ईंट उठाकर मारने की धमकी देते हुए जमकर गालीगलौज की। वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर आरोपियों ने बिजली कर्मियों को दी जान से मारने की धमकी इसके बाद चिंटू सैयद अपने मित्रों के साथ बिनाकी स्थित बिजली  कार्यालय पहुंंचकर बिजली बिल कम करने के लिए कहने लगा। इसके बाद विभाग की ओर से बिल कम नहीं करने की बात कही गई।  विभाग की ओर से उसे बिजली बिल देने के लिए किश्तों पर उसे बिल भरने की सहूलियत दी गई। वह इसके लिए तैयार भी नहीं था। चिंटू ने इसे मानने की बजाय बिजली विभाग के कर्मचारियों को ही अपने घर की तरफ आने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।बिजली कर्मी सचिन महल्ले की शिकायत पर यशोधरा नगर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। 

     

Created On :   12 Feb 2020 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story