- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नाराज खडसे फिर किनारे, डॉ कराड को...
नाराज खडसे फिर किनारे, डॉ कराड को मौका, महाराष्ट्र से सातव जाएंगे राज्यसभा, महा विकास आघाडी के चौथे उम्मीदवार पर फैसला कल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खडसे की उम्मीदों पर पार्टी ने एक बार फिर पानी फेर दिया है। भाजपा ने नाराज खडसे के नाम को दरकिनार कर प्रदेश भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष एवं मराठवाडा विकास महामंडल के अध्यक्ष डॉ भागवत कराड को राज्यसभा की उम्मीदवारी दी है। भाजपा ने 11 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी करने के बाद गुरुवार को राज्यसभा के लिए विभिन्न राज्यों से पांच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इनमें मध्यप्रदेश से प्रो. डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, हिमाचल प्रदेश से इन्दु गोस्वामी, हरियाणा से रामचन्द्र झांगडा और दुष्यंत कुमार गौतम तथा महाराष्ट्र से डॉ भागवत कराड को उम्मीदवार बनाया गया है। बुधवार को भाजपा ने उदयनराजे भोसले और राज्यमंत्री रामदास आठवले के नाम पर मुहर लगाने के बाद प्रदेश से तीसरे उम्मीदवार के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। प्रदेश भाजपा इकाई के कुछ नेता इस प्रयास में थे कि नाराज खड़से आगे चलकर पार्टी के लिए किरकिरी का कारण न बने इसलिए राज्यसभा भेजकर उनका पुनर्वसन किया जाए, लेकिन नेताओं के प्रयास धरे के धरे रह गए। पार्टी आलाकमान खडसे के बजाय डॉ कराड को राज्यसभा जाने का मौका दिया। इसके अलावा पार्टी ने महाराष्ट्र विधान परिषद के उपचुनाव के लिए अमरीश भाई पटेल के नाम का भी ऐलान कर दिया है। लंबे समय तक कांग्रेसी रहे अमरीशभाई पटेल ने 1 अक्टूबर 2019 को अपने विधायकी का इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था।
महाराष्ट्र से कांग्रेस नेता राजीव सातव जायेंगे राज्यसभा
कांग्रेस ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए छह राज्यों से 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इनमें महाराष्ट्र से राजीव सातव को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि मध्यप्रदेश से वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया का नाम तय किया है। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए जिन उम्मीदवारों के नाम तय किए है उनमें छत्तीसगढ से फूलो देवी नेताम और वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी, झारखंड से शहजादा अनवर, मेघालय से केनेडी कॉर्नेलियस खैरीम और राजस्थान से के सी वेणुगोपाल और नीरज डांगी शामिल है
महा विकास आघाडी के चौथे उम्मीदवार पर फैसला कल
राज्य में सत्तारूढ़ तीनों दलों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के बीच राज्यसभा चुनाव के लिए गठबंधन का चौथा उम्मीदवार तय करने को लेकर बातचीत अब भी चल रही है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस एक और राज्यसभा सीट की मांग कर रही है। कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम घोषित नहीं किए हैं। शुक्रवार नामांकन के लिए अंतिम तिथि है। कांग्रेस ने राजीव सातव को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि शिवसेना की तरफ से प्रियंका चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। रास चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 मार्च है लेकिन अब तक केवल राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने ही सत्तारूढ़ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की ओर से पर्चा भरा है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में अपने संख्याबल के आधार पर तीनों दल एक एक उम्मीदवार को निर्वाचित करा पायेंगे क्योंकि एक एक सीट के लिए 37 वोटों की जरूरत होगी। शिवेसना के पास 56 विधायक, राकांपा के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं। कुछ छोटे दल और निर्दलीय इस गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। राकांपा राज्य की अपनी पूर्व मंत्री फौजिया खान को अपना दूसरा उम्मीदवार बनायेगी लेकिन उन्होंने अब तक नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि तीनों दलों की समन्वय समिति ने उम्मीदवारों पर चर्चा करने के लिए बुधवार रात को एक बैठक की थी। उन्होंने कहा कि हम दो राज्यसभा सीटें मांग रहे हैं। राकांपा के एक मंत्री ने कहा कि गुरुवार की रात तक अंतिम निर्णय लिया जाएगा। महाराष्ट्र के राज्यसभा के सदस्यों हुसैन दलवई (कांग्रेस), शरद पवार और माजिद मेमन (राकांपा), अमर साबले (भाजपा), राजकुमार धूत (शिवसेना), रामदास आठवले (आरपीआई) और संजय काकडे (निर्दलीय) का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो जाएगा।
आठवले-उदयनराजे ने किया नामांकन
इस बीच भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और भाजपा नेता तथा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोंसले ने गुरुवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। भोंसले पिछले वर्ष का लोकसभा चुनाव जीते थे लेकिन अक्टूबर में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले राकांपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रूप में सातारा से लोकसभा का उपचुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। भाजपा ने गुरुवार को औरंगाबाद के पूर्व महापौर डॉ. भागवत कराड़ को राज्यसभा चुनाव में तीसरा उम्मीदवार बनाया।
6 साल में 60 लाख बढ़ी शरद पवार की संपत्ति
राकांपा अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की संपत्ति में 6 वर्षों के दौरान 60 लाख की बढ़ोतरी हुई है। अब उनकी संपत्ति बढ़ कर 32.73 करोड़ रुपए हो गई है। राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्र में उन्होंने यह जानकारी दी है। शपथपत्र में पवार ने एक करोड़ रुपये की देनदारी की भी घोषणा की है जो उनके भतीजे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और पोते पार्थ पवार से शेयर स्थानांतरण के बदले में अग्रिम राशि के तौर पर मिले हैं। वर्ष 2014 के राज्यसभा चुनाव में पवार ने 20,47,99,970.41 रुपये की चल संपत्ति और 11,65,16,290 की अचल संपत्ति समेत कुल 32.13 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी।
Created On :   12 March 2020 9:11 PM IST