दीपावली से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त

Adulterated food items seized before diwali
दीपावली से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त
गोंदिया दीपावली से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. त्यौहारों के मौसम में बड़े पैमाने पर खाद्य तेल, वनस्पति घी, खोवा, रवा, मैदा, बेसन आदि खाद्य पदार्थों का मिठाई एवं नमकीन बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। मौके का फायदा उठाते हुए मिलावटखोर सक्रिय होकर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में खाद्य पदाथ में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। इसको ध्यान में रखते हुए अन्न एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जांच मुहिम छेड़ी है। इस मुहिम के तहत भंडारा और गोंदिया जिले मंे अनेक दुकानों व गोदामाें में छापामार कार्रवाई कर लाखों रुपयों का खाद्य पदार्थ का भंडारण जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडारा एवं गोंदिया जिले की जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ बाजार में उपलब्ध हो सके, इसके लिए खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की ओर से त्यौहारों के इस मौसम में उत्पादक, रिपैकर, चिल्लर विक्रेताओं एवं स्वीट मार्ट आदि की जांच का अभियान शुरू किया गया है। दोनों जिलों में खोवा एवं मावा के 2, मिठाइयों के 13, खाद्य तेलों के 5 एवं रवा, बेसन, दही, मैदा आदि खाद्य पदार्थों के 22 नमूने जांच के लिए भेजे गए है। जानकारी के अनुसार खुले खाद्य तेल विक्रेताओं एवं खाद्य तेल पैकिंग कर टीन के िडब्बों का पुर्नउपयोग करने वालों पर छापामार कार्रवाई कर 1 लाख 66 हजार 122 रुपए मूल्य का 1198 किलो तेल जब्त किया गया है। उसी प्रकार दही का भंडारण टीन में किए जाने की बात प्रकाश में आई है। जिसके कारण 1676 किलो दही जब्त किया गया है। जिसका मूल्य 66 हजार 640 रुपए बताया गया। कोल्ड स्टोरेज पर छापामार कार्रवाई कर बिना लेबल का गरम मसाला एवं मिर्च पावडर घटिया स्तर का होने के संदेह होने से उसे जब्त किया है। कुल 4846 किलो गरम मसाला एवं लाल मिर्च पावडर जब्तत किया गया। जिसकी कीमत 11 लाख 1 हजार 280 रुपए बताई गई है। जिसे देखते हुए अन्न एवं औषधि प्रशासन कार्यालय भंडारा की ओर से जांच अभियान चलाया जा रहा है। यदि ग्राहकों को खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता पर कोई संदेह अथवा शिकायत होने पर acfoodbhandara@gmail.com अथवा टोल फ्री क्र. 1-888-463-6332 पर जानकारी देकर सहकार्य करें, यह आह्वान अन्न एवं औषधि प्रशासन विभाग भंडारा के सहायक आयुक्त (अन्न) ए.पी. देशपांडे ने 
किया है। 

आखिरकार गोंदिया पहुंची दिवाली किट 


राज्य शासन ने इस वर्ष की दीपावली पर्व में राशनकार्ड धारकों के लिए केवल 100 रुपए में दीपावली उत्सव किट यह योजना लाई है। इस उत्सव किट में 1 किलो शक्कर, 1 किलो रवा, 1 लीटर पामतेल व 1 किलो चना दाल का समावेश है। लेकिन नियोजन के अभाव में अनेक स्थानों पर अभी तक दीपावली उत्सव किट नहीं पहुंची है। गुरुवार को गोंदिया जिले में दीपावली उत्सव किट पहुंची है, जिसे दीपावली के पूर्व सभी राशनकार्ड धारकों तक पहुंचाने का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा है। यहां बता दें कि, जिले के कुल 2 लाख 34 हजार 64 लाभार्थी राशनकार्ड धारकों में इसका लाभ मिलेगा। इसमें 79 हजार 762 अंतोदय व 1 लाख 54 हजार 702 प्राधान्य राशनकार्ड के लाभार्थी होकर जिले के 998 राशन दुकानों के माध्यम से इसका वितरण किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक लाभार्थियों को दीपावली उत्सव कीट दीपावली के पूर्व उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शासन की ओर से राशनकार्ड धारकों को अल्प दाम व शासन द्वारा निर्धारित कालावधि तक मुफ्त में राशन उपलब्ध किया जा रहा है। ऐसे में राज्य शासन ने गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को खुश करने वाला निर्णय लिया है।

Created On :   21 Oct 2022 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story