- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बिजली के झुके हुए खंभे से कभी भी हो...
बिजली के झुके हुए खंभे से कभी भी हो सकता है हादसा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के मोहन निवास से कुंजवन की ओर जाने वाले मार्ग में पुलिया के आगे एक बिजली का खंबा काफी दिनों से झुका हुआ है किसी भी दिन वह सडक़ पर आकर गिर सकता है जिसकी वजह से बड़ा हादसा भी घटित हो सकता है। विद्युत विभाग के द्वारा बरसात के पूर्व मेंटेनेंस का कार्य विद्युत लाइनों के सुधार के लिए करवाया जाता है लेकिन लोगों के घरों के ऊपर से निकली हाई वोल्टेज के तार खंभों आदि के ऊपर ध्यान ना दिए जाने से कई बार विद्युत पोल गिरने जैसी घटनाएं घटित हुई हैं। इस प्रकार की घटनाओं से जहां करंट फैल सकता है वही उससे किसी भी दुर्घटना को घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। गहरा ग्राम की तरफ जाने वाले इस मुख्य मार्ग के किनारे यह विद्युत पोल काफी दिनों से झुका हुआ है और तेज आंधी तूफान आने के चलते यह गिर भी सकता है।
विद्युत विभाग को चाहिए कि झुके हुए खंभे को तत्काल हटवाकर उसकी जगह मजबूत खम्बा लगवाएं जिससे लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके। स्थानीय वांशिदों का कहना है कि इसकी जानकारी उनके द्वारा कई बार मौखिक रूप से विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बतलाई गई है लेकिन उस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। मोहल्लेवासियों ने इसे तत्काल सही करवाए जाने की मांग करते हुए कहा कि यह मार्ग काफी व्यस्ततम मार्ग है सुबह से लेकर रात तक यहां से सैकड़ों की तादाद में लोग पैदल व वाहनों से निकलते हैं यदि इस को समय रहते नहीं सही किया गया तो कभी भी कोई दुर्घटना घटित तो हो सकती है।
Created On :   9 Jun 2022 7:21 PM IST