दोस्त से कहा था, घर पर रुकना, मछली लेकर आ रहा हूं

7 killed in a horrific road accident - told a friend, stay at home, I am bringing fish
दोस्त से कहा था, घर पर रुकना, मछली लेकर आ रहा हूं
भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत दोस्त से कहा था, घर पर रुकना, मछली लेकर आ रहा हूं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. हुड़केश्वर थाना क्षेत्र के अड्याली फाटा के पास उमरेड रोड पर शुक्रवार की रात भीषण दुर्घटना में बोलेरो में सवार 7 लोगों की मौत से पूर्व आशीष ने अपने एक दोस्त को फोन कर कहा था कि, आप लोग घर पर मत जाना, हम 15 मिनट में नागपुर में मछली लेकर आ रहे हैं। लेकिन बोलेरो में सवार आशीष की पत्नी, साला अश्विन और अन्य रिश्तेदारों को क्या मालूम था कि, बोलेरो (एम.एच.-49-सी-4315) में उनका यह आखिरी सफर है और तेज रफ्तार  टिप्पर (एम.एच.-40-बी.जी.-7757) उनका काल बनकर आ रहा है। हादसे के बाद फरार टिप्पर चालक अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।    

वैशाली और नारा घाट पर अंतिम संस्कार 

सड़क दुर्घटना में मृत आशीष भुजाड़े, उनकी पत्नी स्नेहा और अश्विन गेडाम का वैशाली निर्वाण घाट और सागर शेंडे व नरेंद्र डोंगरे का नारा घाट पर शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे में मृतक आशीष का 5 साल का बेटा दक्ष बाल-बाल बच गया है। हुड़केश्वर थाने के एक हवलदार ने दक्ष को दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाला था और थानेदार कविता ने दक्ष को अस्पताल पहुंचाया।  घटना के लिए टिप्पर चालक को कसूरवार माना जा रहा है। 
आठ दिन पहले नौकरी पर 

लगा था टिप्पर चालक 

पुलिस फरार टिप्पर चालक शंकर चकोले की तलाश कर रही है। शंकर करीब 8 दिन पहले ही उक्त टिप्पर पर नौकरी पर लगा था। करीब 4 वर्ष से वह अकेला रह रहा था। शंकर हादसे के बाद से फरार है। पुलिस उसकी खोजबीन में लगी है। पुलिस ने चालक को जल्द पकड़ने का दावा किया है। 

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में मृत लोगों के नाम अश्विन  देवीदास गेडाम, कुशी नगर, उसकी बहन स्नेहा आशीष भुजाड़े, अश्विन का जीजा आशीष विजय भुजाड़े, लंुबिनी नगर, बोलेरो चालक सागर संपत शेंडे,  नरेंद्र  बाजीराव डोंगरे,  नरेंद्र डोंगरे के ससुर मेघनाथ पांडुरंग पाटील और उनके मामा पद्माकर नत्थूजी भालेराव, नागपुर निवासी है।

Created On :   8 May 2022 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story