- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी...
सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी स्टाफ, एक दिन काम- एक दिन छुट्टी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद राज्य सरकार ने अब सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों से कामकाज चलाने का फैसला किया है। राज्य के सरकारी कार्यालयों में अल्टरनेट डे (वैकल्पिक दिन) पद्धति से 50 प्रतिशत कर्मचारी आएंगे। बुधवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस की स्थिति पर नियंत्रण को लेकर बुलाई गई बैठक में यह फैसला किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में उपनगरीय लोकल ट्रेनों, एसटी बसों, निजी बसों और मेट्रो को 50 प्रतिशत यात्री क्षमता से चलाने का प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में बेस्ट बसों में यात्रियों को खड़े रहकर सफर करने पर रोक लगाई जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों को दूर-दूर बैठने को कहा जाएगा। शहरों में बसों की संख्या बढ़ाने के लिए पर्यायी बस की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन नागरिकों को क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है ऐसे लोग खुद अपने घर पर रहें। ऐसे लोग अपने परिसर अथवा अन्य जगहों पर न घुमे। ऐसे व्यक्तियों पर सरकार की नजर है। होम क्वारंटाइन स्टाम्प लगा हुआ व्यक्ति बाहर घुमते हुए पाया गया तो उसको सख्ती से अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
दुकानदार तय करेंगे समय
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में दुकानदार दुकानों को खोलना का समय तय करेंगे। जिससे सभी दुकानें एक निश्चित अंतर में सुबह और दोपहर में खुली रह सकेंगी। इसके अलावा बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों को शुरू रखने के लिए अल्टरनेट डे अथवा समय में बदलाव किया जाएगा।
जीवनावश्यक वस्तुओं का न करे भंडारण
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोग जीवनावश्यक वस्तुएं, अनाज और दवाइयों का भंडारण नहीं करे। राज्य में जीवनावश्यक वस्तुओं की भरपूर आपूर्ति होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की परिस्थति का गलत फायदा उठाकर कोई व्यापारी जमाखोरी करेगा अथवा दवाइयों और मास्क को ज्यादा कीमत पर बेचेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   18 March 2020 9:56 PM IST