274 ऑटो, 3 बस, 20 उबेर, 36 ई-रिक्शा, 21 मोटरसाइकिलों सहित 354 वाहन जब्त

354 vehicles including 274 autos 3 buses 20 Uber 36 e rickshaws 21 motorcycles seized
274 ऑटो, 3 बस, 20 उबेर, 36 ई-रिक्शा, 21 मोटरसाइकिलों सहित 354 वाहन जब्त
274 ऑटो, 3 बस, 20 उबेर, 36 ई-रिक्शा, 21 मोटरसाइकिलों सहित 354 वाहन जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर यातायात पुलिस विभाग के 10 जोन में सोमवार को वाहनों पर चालान कार्रवाई कर वाहनों को जब्त किया गया। इसमें तीन बसें भी शामिल हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई उन वाहन चालकों पर की, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालक शहर में पाबंदी के बाद भी सवारियों को ले जाते मिले। पुलिस ने उनके खिलाफ चालान कार्रवाई कर उनके वाहन को जब्त कर लिए। 

पुलिस दिखी सतर्क : सीताबर्डी और सक्करदरा यातायात जोन में सर्वाधिक कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस विभाग के 10 जोन में 274 कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 354 वाहन जब्त किया। सीताबर्डी क्षेत्र से तीन बसों को जब्त किया गया। एमआईडीसी यातायात जोन में 16 ऑटोरिक्शा, 1 उबेर  और 4 मोटरसाइकिलें सहित 21 वाहनों पर कार्रवाई की गई। 

सोनेगांव और सीताबर्डी जोन : सोनेगांव यातायात जोन में 28 ऑटोरिक्शा, 1 उबेर सहित 29, सदर में 16 ऑटोरिक्शा, 2 उबेर, 6 मोटरसाइकिलें सहित 24 वाहनों को जब्त किया गया। सीताबर्डी में 81 ऑटोरिक्शा, 3 बस, 12  उबेर, 4 ई-रिक्शा, 1 मोटरसाइकिल सहित 101 वाहन जब्त किए गए। कॉटन मार्केट में 27 ऑटोरिक्शा, 1 ई-रिक्शा, 2 मोटरसाइकिल जब्त की गई। लकड़गंज में 9 ऑटोरिक्शा, 1 उबेर, 1 मोटरसाइकिल जब्त की गई।

सक्करदरा और कामठी जोन 
सक्करदरा में 35 ऑटोरिक्शा, 1 उबेर, 25 ई रिक्शा सहित 61 वाहन जब्त किए गए। अजनी में 20 ऑटोरिक्शा, 5 ई-रिक्शा जब्त की गई। कामठी यातायात जोन में 19 ऑटो , 1 उबेर, 1 ई रिक्शा, इंदोरा यातायात जोन में 23 ऑटो, 1 उबेर, 7 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।

Created On :   24 March 2020 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story