कैसिनों अड्डे पर छापा , लाखों के माल सहित 12 युवक गिरफ्तार

12 youths arrested including goods worth lakhs raided Casinos base
कैसिनों अड्डे पर छापा , लाखों के माल सहित 12 युवक गिरफ्तार
कैसिनों अड्डे पर छापा , लाखों के माल सहित 12 युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर पुलिस के परिमंडल-5 के डीसीपी द्वारा गठित विशेष स्क्वॉड ने कामठी के दुर्गा चौक पर चोरी छिपे चल रहे दो बड़े कैसिनों अड्डों पर छापा मारकर 19 कैसिनों मशीन सहित 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अब तक की यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।  सूत्रों के मुताबिक विशेष स्क्वॉड पेट्रोलिंग कर रहा था। स्क्वॉड को खबरी से जानकारी मिली कि, कामठी के दुर्गा चौक पर एक मकान के कमरे में कैसिनों पर पैसों का खेल (जुआ) खेला जा रहा है। खबर के आधार पर स्क्वॉड ने जाल बिछाकर परिसर को घेर लिया और छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान मौके पर दो लोग मशीनें संचालित कर रहे थे। 10 लोग पैसे लगाकर जुआ खेल रह थे। पुलिस ने घटनास्थल से कुल 19 मशीनें और 12 युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से नकद 13 हजार 810 रुपए और 19 मशीनों सहित कुल 6 लाख 50 हजार 410 रुपए का माल जब्त किया है। बता दें कि, इसी जगह से पिछले साल 28 दिसंबर को छापा मारकर दो मशीनों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया था।

दूसरी बार मारा छापा
दूसरी बार छापा मारकर दो बड़े अड्डों का पदार्फाश किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कामठी के जूना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी नीलोत्पल, एसीपी राजरतन बंसोड और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाले के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पथक के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत अन्नछत्रे, विनोद सोनटक्के, मृदुल नगरे, चेतन जाधव, रवींद्र राऊत, अशोक दुबे और योगेश तातोड़ ने की।

एग्जाम से बचने लड़के ने किया अपने तीन साल के भाई का अपहरण

दोनों कैसिनों के नौकर पकड़े गए, मालिक फरार
बताया जाता  है कि, पहले केसिनों के मालिक का नाम स्वप्निल धर्मदास मेश्राम तथा नौकर का नाम अक्षय सुरेश रोडगे, दोनों रमा नगर निवासी हैं, जबकि, दूसरे केसिनों के मालिक का नाम राहुल गजभिये तथा नौकर का नाम सुनील रामकेस यादव है। दोनों कैसिनों के नौकरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दोनों मालिक फरार हैं।

Created On :   3 March 2020 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story