- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 10 रुपए की थाली योजना पर लगेगी...
10 रुपए की थाली योजना पर लगेगी मुहर, कैबिनेट में मिलेगी मंजूरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र में शामिल 10 रुपए में भोजन का वादा शिवसेना निभाने जा रही है। शनिवार को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने वाली है। भाजपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली शिवसेना ने अपना अलग घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें कई लोकलुभावने वादे किए गए थे। उस वक्त युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा था कि गरीबों के लिए ‘10 रुपए में भोजन की थाली योजना’ के अंतर्गत एक विशेष कैंटीन खोली जाएगी। इसमें 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का खाना मिलेगा। इसमें भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। अब राकांपा-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकार बनने के एक पखवाडे बाद ही अपने इस वादे को पूरा करने जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार शनिवार की दोपहर 1.30 बजे से सरकारी अतिथि गृह सहयाद्री में होने वाली ठाकरे मंत्रिमंडल की बैठक में 10 रुपए की थाली योजना का प्रस्ताव कैबिनेट मंजूरी के लिए रखा जाएगा। गौरतलब है कि 1995 में शिवसेना-भाजपा युति सरकार आने पर शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार ने 1 रुपए में झुणका भाकर योजना शुरु की थी। इसके लिए शिवसेना-भाजपा कार्यकर्ताओं को जगह-जगह झुणका भाकर केंद्र खोलने के लिए जगह आवंटित किया गया था। हालांकि बाद में इन झुणका भाकर केंद्रों पर झुणका भाकर की बजाय चायनीज बिकने लगे थे और यह योजना फ्लाप हो गई थी।
Created On :   14 Dec 2019 3:13 PM IST