New Delhi News: हर रोज 23,304 टन कचरा उगलते हैं महाराष्ट्र के शहर, अपशिष्ट 94 प्रतिशत होता है प्रोसेस्ड

हर रोज 23,304 टन कचरा उगलते हैं महाराष्ट्र के शहर, अपशिष्ट 94 प्रतिशत होता है प्रोसेस्ड
  • कुल अपशिष्ट का 94 प्रतिशत हो जाता है प्रोसेस्ड
  • 23,304 टन कचरा उगलते हैं महाराष्ट्र के शहर

New Delhi News. महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्र हर रोज 23,304 टन ठोस अपशिष्ट (कचरा) उगलते हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि इस उत्पन्न अपशिष्ट का 94 प्रतिशत भाग को संसाधित ( प्रोसेस्ड) कर लिया जाता है। केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमण्णा ने लोकसभा में गुरुवार को शिवसेना (शिंदे) सांसद श्रीकांत शिंदे, नरेश म्हस्के और रविंद्र वायकर के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य द्वारा स्वच्छतम पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, मुंबई समेत राज्य के अन्य शहरी क्षेत्रों में उत्पन्न नगरपालिका ठोस अपशिष्ट की कुल मात्रा 23,304 टन प्रति दिन है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि स्वच्छ भारत मिशन- शहरी (एसबीएम-यू) 2.0 के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम) घटक के तहत महाराष्ट्र राज्य को 1438.10 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जिसमें से 273.28 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं। सोमण्णा ने बताया कि केंद्र सरकार ने सभी शहरों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाने और सभी राज्यों के शहरी क्षेत्रों में उत्पन्न नगरपालिका ठोस अपशिष्ट के वैज्ञानिक प्रसंस्करण के उद्देश्य से 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी शुरू किया। इसके बाद सरकार ने 1 अक्टूबर 2021 को स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की। दूसरे चरण का उद्देश्य घर-घर से अपशिष्ट एकत्र करना, ठोस और अन्य अपशिष्ट को अलग करना और वैज्ञानिक लैंडफिल में सुरक्षित निपटान के माध्यम से सभी शहरों को कचरा मुक्त करना है।

Created On :   20 March 2025 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story