कार्रवाई: बाइक चुराने में माहिर आरोपी सहित 2 को जेल , शौक पूरा करने करता था चोरी

बाइक चुराने में माहिर आरोपी सहित 2 को जेल , शौक पूरा करने करता था चोरी
  • पूछताछ में 8 मामले उजागर, 6 बाइक जब्त
  • अलग-अलग बाइक चलाने का शौक पूरा करने के लिए करता था चोरी
  • शौक पूरा होने के बाद बेच देता था किसी को भी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नायब सिपाही को गुप्त सूचना मिलने पर वाहन चोरी का पर्दाफाश हुआ है। अलग-अलग बाइक चलाने का शौक पूरा करने के लिए बाइक चुराने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे 6 बाइक जब्त की हैं। आरोपी अपना शौक पूरा करने के बाद बाइक अपने ही दोस्त को कम दाम में बेच देता था। इस मामले में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई क्राइम ब्रांच की यूनिट-2 के पुलिस नायब अर्जुन यादव को मिली गुप्त सूचना पर की गई। रिमांड में पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल रवाना कर दिया गया है।

शौक पूरा करने के बाद दोस्त को बेच देता था बाइक : पुलिस के अनुसार पकड़े गए दो आरोपियों में से एक आरोपी को अलग-अलग बाइक चलाने का शौक है, इसके लिए उसने शहर में कई जगह से बाइक्स चुराईं। अर्जुन यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचना देने के बाद यूनिट-2 के दस्ते ने आरोपी विल्सन फिलिप्स जेम्स (40), मोहन नगर और सोहेल अफसर खान (22), जाफर नगर निवासी को गिरफ्तार किया। दोनों से 6 बाइक सहित करीब 2.10 लाख रुपए का माल जब्त किया। दोनों से वाहन चोरी के 8 मामले उजागर हुए। आरोपी विल्सन को अलग-अलग बाइक चलाने का शौक है। इसके लिए उसने सदर थानांतर्गत 2, पांचपावली में 1, नंदनवन में 1, सावनेर में 1, मानकापुर में 1 व अन्य दो जगह से बाइक चुराई। आरोपी विल्सन और उसके बाइक खरीदने वाले दोस्त सोहेल को रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच के उपायुक्त निमित गोयल के मार्गदर्शन में यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन चांभारे, उपनिरीक्षक मनोज राऊत, हवलदार राजेश तिवारी, महेंद्र सडमाके, शैलेश जांभुलकर, दीपक चोले, पुलिस नायब अर्जुन यादव, दिनेश डवरे, संदीप चंगोले, संदीप पांडे, विवेक श्रीपाद ने कार्रवाई की।

पुलिस ने 4 गोवंश को मुक्त कराया : चालक वाहन छोड़कर फरार जूनी कामठी इलाके में स्कार्पियो में गोवंश लादकर ले जाते समय पुलिस ने 4 गोवंश की जान बचाई। स्कार्पियो चालक, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार जूनी कामठी पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि, मदन चौक कामठी में सार्वजनिक जगह पर एक संदिग्ध सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन (एम.एच.-23-वाई.-3781) को रुकने का इशारा किया, तो वह वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 4 गोवंश मिले। गोवंश को वह बूचड़खाना ले जा रहा था। पुलिस ने गोवंश को मुक्त कराकर गौशाला भेज दिया। गोवंश व स्कार्पियो सहित करीब 2.90 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। इस मामले में पुलिसकर्मी कुश ठाकुर की शिकायत पर जूनी कामठी पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ धारा 5(ब), 9 व सहधारा 11(1) (घ)(ड)(च), 180, 181, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   14 April 2024 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story