थाली खाली: सीजन में महंगी मिल रहीं सब्जियां, अंडे में भी आया उछाल

सीजन में महंगी मिल रहीं सब्जियां, अंडे में भी आया उछाल
  • खुदरा बाजार में 80 से 100 रुपए किलो बिक रही सब्जी
  • महंगी सब्जियां
  • अंडे की कीमत भी बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आम तौर पर अक्टूबर के बाद बाजार में हरी सब्जियों की आवक काफी बढ़ जाती है। ऐसे में हरी सब्जियों के दाम काफी कम हो जाते हैं, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ है। मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ने की बजाय कम हो रही है, जिसका असर सब्जियों के दाम पर दिखाई दे रहा है। बाजार में कोई भी सब्जी 80 या 100 रुपए किलो से नीचे नहीं बिक रही है। सब्जियों के दाम बढ़ने का असर अंडे के दाम पर भी दिखाई दे रहा है। पिछले 15 दिन में अंडे के दाम में 70 से 80 रुपए प्रति 100 नग का उछाल आया है। थोक बाजार में अंडा 625 रुपए बिक रहा है। वहीं खुदरा में यह 85 रुपए प्रति दर्जन (12 नग) बिक रहा है। सब्जियों के दाम में आए उछाल का असर अंडे पर दिखाई दे रहा है। सब्जियां महंगी होने के कारण अंडे का सेवन बढ़ गया है।

दक्षिण राज्यों को हो रहा सब्जियों का निर्यात

व्यापारियों के अनुसार पिछले दिनों दक्षिण के राज्यों में आई बाढ़ के कारण वहां सब्जियां खराब हो गई, इस कारण नागपुर और आसपास के क्षेत्र से दक्षिण के राज्याें को सब्जियों का निर्यात हो रहा है। यही कारण है कि भरपूर उत्पादन होने के बावजूद सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। पिछले साल दिसंबर माह में मेथी 10 से 15 रुपए किलो तक बिकी थी जो अब 80 से 100 रुपए किलो तक बिक रही है। यही हाल पालक, बैंगन, गोभी, जैसी सब्जियों के भी है। पिछले सप्ताह थोक बाजार में 5 से 8 रुपए किलो के बीच बिका टमाटर इस सप्ताह 10 से 12 रुपए किलो बिक रहा है।

जनवरी में भी दाम घटने के आसार नहीं

व्यापारियों के अनुसार दक्षिण के राज्यों में अगले 2 महीने तक हालात सामान्य हाेने के आसार नहीं दिख रहे हैं। यदि यहां से सब्जियों का इसी तरह निर्यात होता रहा तो आनेवाले 2 महीने तक दाम कम होने के आसार नहीं हैं।

सब्जियों के भाव (प्रति किलो)

सब्जियां थोक खुदरा

टमाटर 10-15 5

फूल गोभी 40 70-80

पत्ता गोभी 12 40

हरी मिर्ची 20-25 50-60

धनिया 40-50 80-100

शिमला मिर्च 40-60 80

बैंगन 50 80

मेथी 40-50 80-100

मूली 20 50

गाजर 20 50

करेला 70 100-120

भिंडी 55-60 80

पालक 55-60 80

फल्ली 30-40 70-80

कटहल 20 40-50

कद्दू 20 50

लौकी 20-22 50-80

ककड़ी 10 40

परवल 40 80

टिंडा 50 80-100



Created On :   24 Dec 2023 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story