Nagpur News: गर्दन पर पैर रखकर जान से मारने का प्रयास किया, शराब दुकान में जमकर हंगामा

गर्दन पर पैर रखकर जान से मारने का प्रयास किया, शराब दुकान में जमकर हंगामा
  • आरोपी गिरफ्तार
  • ग्राहक को भी नहीं छोड़ा
  • शराब दुकान में जमकर हंगामा

Nagpur News. वसूली के लिए आरोपी ने शराब दुकान में जमकर हंगामा किया। दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया है। दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप मचा रहा। इस बीच चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ कलमना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया गया था।

सरेआम गाली-गलौज

मानेवाड़ा रोड तुकड़ोजी नगर निवासी प्रणय सुरेश भंडारकर (32) की कलमना थाना क्षेत्र के पावनगांव रोड पर देशी शराब की दुकान है। वहां पर दीपक चौधरी नामक व्यक्ति काउंटर संभालता है। दो दिन पहले सुबह के वक्त करीब पाैने नौ बजे के दौरान अारोपी अरबाज उर्फ छोटू मोहम्मद हसन खान (24) ताज कॉलोनी निवासी दुकान में आया और दीपक से वसूली के तौर पर रुपए की मांग करने गला। इनकार करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की दी और गल्ले से 200 रुपए नकद छीन लिए।

ग्राहक को भी नहीं छोड़ा

उसके बाद ग्राहक सिकंदर पंडित (32) पावनगांव निवासी से भी रुपए की मांग की। इनकार करने पर हमला किया। उसके गर्दन व संवेदनशील अंग पर पैर रखकर जान से मारने का प्रयास िकया। उस दौरान उससे भी 200 रुपए नकद छीन लिए गए हैं। घटित वाकये से कुछ समय के लिए हड़कंप मचा रहा। गंभीर रुप से जख्मी सिकंदर को मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सकीय रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी सिकंदर को गिरफ्तार कर सोमवार की दोपहर अदालत में पेश किया गया था।

Created On :   4 March 2025 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story