- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लाडली बहनों को एक साथ मिल सकता है...
शासकीय योजना: लाडली बहनों को एक साथ मिल सकता है तीन महीने का पैसा
- राखी के एक दिन पहले बहनों के खाते में जमा होगा अनुदान
- नागपुर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी
- महिलाओं में दिख रहा खासा उत्साह
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में जबरदस्त हिट हो रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पैसे राखी के एक दिन पहले लाडली बहनों के बैंक खाते में जमा हो जाएंगे। लाडली बहनों को एक साथ तीन महीने का पैसा दिया जा सकता है। इस योजना की जानकारी घर-घर तक पहुंचे, इसलिए नागपुर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है। प्रशासन को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत नागपुर जिले में अब तक 6 लाख महिलाएं पात्र हो चुकी है। यानी इनके आवेदन मंजूर होकर इनके खाते में राखी के एक दिन पहले अनुदान जमा हो जाएगा। जिनके आवेदन मंजूर हुए है, उनके खाते में एक साथ जुलाई, अगस्त व सितंबर (तीन महीने) का अनुदान जमा करने की योजना है। राज्य सरकार इस योजना को राजनीतिक संजीवनी मानकर चल रही है।
पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए
राज्य में अब तक संजय गांधी निराधार योजना सबसे हिट रही थी। नागपुर जिले में इस योजना के तहत लगभग साड़े तीन लाख लोगांे को हर महीने 15 सौ रुपए अनुदान दिया जाता है। लाडली बहना योजना ने इस योजना को भी पीछे छोड़ दिया है। कम समय से 6 लाख महिलाआें के आवेदन मंजूर करना अपने आप में रिकार्ड है। इस योजना के क्रियान्वयन में शासन-प्रशासन बहुत तेजी से काम कर रहा है। इस योजना के तहत महिलाआें के हर महीने 15 सौ रुपए अनुदान दिया जाएगा।
नागपुर विभाग में 20 लाख के पार
नागपुर विभाग के तहत नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, गडचिरोली, भंडारा व गोंदिया जिला आता है। विभाग में अब तक 20 लाख से ज्यादा लाडली बहनों के आवेदन मंजूर हुए है। 31 अगस्त तक आनलाइन या आफलाइन आवेदन किए जा सकते है। हद से ज्यादा आवेदन आने से एप ठप पड़ गया है। विधानसभा स्तरीय समिति व पालकमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति से ये आवेदन मंजूर हुए है।
विधायक भी कूदे
लाडली बहनों के आवेदन मंजूर कराने के लिए विधायक भी फिल्ड में उतर गए है। विधायकों के आफिस में महिलाआें के आवेदन पहुंच रहे है। यहां से आवेदन जरूरी प्रक्रिया पूरी करके जिलाधीश कार्यालय पहुंच रहे है। विधान सभा समिति में विधायक की अहम भूमिका होती है।
Created On :   10 Aug 2024 8:26 PM IST