सफर: नागपुर से पचमढ़ी जाने वाली एसटी की स्पेशल बसों में कोई छूट नहीं दी जा रही

नागपुर से पचमढ़ी जाने वाली एसटी की स्पेशल बसों में कोई छूट नहीं दी जा रही
  • 9 मार्च तक बनी रहेगी ऐसी ही स्थिति
  • एसटी बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी
  • स्पेशल बस में यात्रियों के लिए सुविधाएं कम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी महामंडल की स्पेशल बसों को यात्री रियायतों से दूर रखा जा रहा है। नियमित बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों को 100 प्रतिशत किराए में छूट के बाद भी स्पेशल बसों में इन यात्रियों से पूरी टिकट ली जा रही है। जिम्मेदार अधिकारियों को इस बारे में पूछने पर उनका रवैया टालमटोल दिख रहा है।

एक समय था जब एसटी महामंडल को निजी बसों के कारण यात्री मिलना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में महिलाओं को 50 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 100 प्रतिशत छूट दी गई है। इससे एसटी बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, लेकिन प्रशासन की ओर से चलाई जा रही अतिरिक्त बसों में यात्रियों को इन रियायतों से बाहर रखना समझ से परे है। 1 मार्च से पचमढ़ी के लिए हर आधे घंटे बाद एक स्पेशल बस छोड़ी जा रही है, जो 9 मार्च तक चलाई जाएगी। सूत्रों की मानें, तो इन बसों में यात्रियों को किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जा रही है। महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से पूरा किराया लिया जा रहा है। ऐसे में स्पेशल बसें यात्रियों की सुविधा के लिए कम, कमाई के लिए ज्यादा चलाने का चित्र साफ नजर आ रहा है। महाशिवरात्रि पर पचमढ़ी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है। एसटी महामंडल इसी मौके का फायदा उठाते नजर आ रहा है।

जिम्मेदार अधिकारी बेखबर : ज्यादातर बसें गणेशपेठ बस स्टैंड से छूटती हैं। यहां के डिपो मैनेजर जी. शेंडे से इस बारे में बात करने पर उन्होंने टालमटाल जवाब देते हुए कहा, इस बारे में कुछ पता नहीं है। उन्होंने इस बारे में विभागीय स्तर पर बात करने के लिए कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

शायद, नहीं दी जाती रियायत : अतिरिक्त बसों में रियायत शायद नहीं दी जाती है। मैं इस बारे में जानकारी लेकर बताता हूं। -एस. गबने, उपमहाप्रबंधक, एसटी महामंडल, नागपुर

Created On :   3 March 2024 10:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story