एयर शो: संतरानगरी में दिखा शौर्य संध्या का उत्साह, मिल रही फौज में जाने की प्रेरणा

संतरानगरी में दिखा शौर्य संध्या का उत्साह, मिल रही फौज में जाने की प्रेरणा
  • बच्चों को मिल रही भारतीय सेना में जाने की प्रेरणा
  • नई पीढ़ी के लिए बेहतरीन पहल
  • एयर शो से हुआ आगाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर. उपराजधानी में भारतीय सेना द्वारा जनता के लिए 'शौर्य संध्या' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम मानकापुर में तीन दिनों के लिए आयोजित किया गया जिसकी शुरुआत 2 फरवरी से हुई। इसमें भारतीय सेना द्वारा युद्ध या प्राकृतिक आपदा के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। नागपुर वासियों में 'शौर्य संध्या' के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि प्रत्येक हथियार के साथ एक बोर्ड का भी डिस्प्ले है जिसमें पूरी जानकारी दी गई है। शौर्य संध्या का आगाज 2 फरवरी को एयर शो से हुआ। इस दिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस शौर्य संध्या का आनंद लेते हुए कई लोग सेना के परिधान में नजर आये।

अपने बच्चों के साथ आए विक्रांत ठाकरे ने कहा कि 'शौर्य संध्या के जरिये नई पीढ़ी सैनिकों से जुड़ पाएगी। उन्हें पता चलेगा कि सैनिक किन परिस्थितियों में युद्ध के दरम्यान चुनौनियों का सामना करते हैं। सबसे अच्छी बात यह कि भारतीय सेना के पास ताकत दिखी लेकिन कोई भी आक्रामक नहीं लगा।'

सहयोगी भावना का निर्वहन करते हैं

डॉग स्क्वॉड के बारे में सुमित कहते हैं कि जितना हथियार साथ नहीं देते उससे कहीं ज्यादा ये बेजुबान जानवर विपरीत परिस्थितियों में भी सहयोगी भावना का निवर्हन करते हैं। वहीं लक्ष्मण गुप्ता ने "ये देश है वीर जवानों का' गाना गाकर जोश भरा। कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को प्रेरणा मिलती है जिससे वो भारतीय सेना में शामिल हो सकें।

भाग्यश्री राजपुते कहती हैं, मैं अपने बच्चों और पति के साथ दो दिन से आ रही हूं। डिस्प्ले से हमें पता चल रहा है कि भारतीय सेना कितने सुरक्षा हथियारों को चलाने में सक्षम है।'




Created On :   4 Feb 2024 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story