- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कार से तंबाकू की तस्करी का पर्दाफाश
कार से तंबाकू की तस्करी का पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौदा पुलिस ने माथनी टोल नाका के पास सूर्या बार के समीप नाकाबंदी कर एक कार से करीब 34 किलो प्रतिबंधित तंबाकू सहित 2 लाख 31 हजार रुपए का माल जब्त किया। पुलिस को देख कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मौदा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, कार से प्रतिबंधित तंबाकू नागपुर जाने वाली है।
चालक वाहन छोड़कर फरार : पुलिस ने 14 जून को नाकाबंदी कर ओमनी कार (एम.एच.-40-बी.ई.-5856) को रुकने का इशारा किया। नाकाबंदी से कुछ दूरी पर चालक ने कार रोकी और वाहन छोडकर फरार हो गया। कार की तलाशी में विविध कंपनियों की 34 किलाे सुगंधित तंबाकू मिली। तंबाकू की कीमत करीब 31 हजार 190 रुपए व कार सहित 2.31 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस नायब दीपक दरोड़े की शिकायत पर धारा 188, 272, 273, 328 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस निरीक्षक सोनेकर मामले की जांच कर रहे हैं।
प्रतिबंधित गुटखा के साथ दुकानदार गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-5 ने प्रतिबंधित गुटखा के साथ आरोपी तुषार दुर्योधन फुंड (33), महादुला वार्ड नं.-3 तुकड़ोजी पुतला के पास कोराडी निवासी नामक किराना दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी से विविध गुटखा कंपनियों का करीब 22 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है। गुप्त सूचना पर तुषार फुंड की कोराडी स्थित नलिनी किराना एंड जनरल स्टोर्स, महादुला, कोराडी में पुलिस ने छापा मारकर दुकान से प्रतिबंधित तंबाकू, सुंगधित पान मसाला बाबा, ब्लैक सागर, शक्ति, रत्ना, बागबान, राजश्री गुटखा, रजनीगंधा, पानपराग, पानबहार जब्त किया। आरोपी को कोराडी पुलिस ने धारा 188, 272, 273, 328 व सहधारा 59 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। यूनिट-5 ने आरोपी को माल सहित कोराडी पुलिस के हवाले कर दिया है। उपायुक्त मुम्मका सुदर्शन, सहायक पुलिस आयुक्त संजय जाधव के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यूनिट-5 के पुलिस निरीक्षक सारीन दुर्गे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
Created On :   16 Jun 2023 12:48 PM IST