Nagpur News: स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति और संविधान के प्रति लोगों को जागरूक किया

स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति और संविधान के प्रति लोगों को जागरूक किया
  • गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
  • संविधान के प्रति लोगों को जागरूक किया

Nagpur News : स्कूली विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट देशभक्ति गीतों, नाटकों और सशक्त प्रदर्शनों के माध्यम से संविधान के महत्व को समझाया। एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से गणतंत्र दिवस की शाम देशभक्ति से ओतप्रोत रही।

जिलाधीश कार्यालय और जिला परिषद के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा काटोल रोड स्थित जिला परिषद कन्या स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद की शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक) रोहिणी कुंभार और शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक) सिद्धेश्वर कालूसे ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत नगरपरिषद स्कूल, कलमेश्वर के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत संविधान गीत 'हमारा संविधान इस देश का गौरव और भारतीयों की जान है...' से हुई। इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने 'हम भारत के लोग हैं...' शीर्षक से समूह नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें भारतीय संविधान और देश के विकास में इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। इन दोनों प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

जिला परिषद माध्यमिक विद्यालय अंबाझरी के विद्यार्थियों ने किसान गीत 'हम जाति के किसान हैं, मेहनत की रोटी खाते हैं..' कृषि क्षेत्र के महत्व को बतानेवाले गीत की प्रस्तुति दी। इस स्कूल के विद्यार्थियों ने 'गरजा महाराष्ट्र माझा' और 'वंदे मातरम' गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। उपस्थितों की तालियों से सभागृह गूंज उठा।

न्यू स्टार पब्लिक स्कूल लावा के विद्यार्थियों ने आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ने वाले महान क्रांतिकारी राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव के जीवन पर आधारित हृदयस्पर्शी एवं देशभक्ति से ओतप्रोत संगीतमय नाटिका प्रस्तुत की। इन कार्यक्रमों में नागपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के नगर परिषद, जिला परिषद और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया। देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया था।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। प्रगति स्कूलों को 2024-25 के लिए पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का संचालन एससीएस गर्ल्स जूनियर कॉलेज, पचपावली की मराठी विभागाध्यक्ष शालिनी तेलरांधे ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शासकीय कर्मचारी व लोगों की उपस्थिति रही।

Created On :   27 Jan 2025 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story