सौगात: तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री, इन शहरों के बीच चलेगी

तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री, इन शहरों के बीच चलेगी
  • हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री
  • कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुब्बल्ली और नागपुर-सिकंदराबाद के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • पुणे-हुब्बल्लि -पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक)

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह तीनों विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महाराष्ट्र के कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुब्बल्ली और नागपुर-सिकंदराबाद के बीच चलाई जाएगी। कोल्हापुर पुणे और पुणे-हुब्बल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 कोच की होगी जबकि नागपुर से सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस 20 कोच के साथ चलाई जाएगी। आज इन ट्रेनों का इनॉगरल रन होना है।

कोल्हापुर-पुणे-कोल्हापुर वंदे भारत एक्सप्रेस त्रि-साप्ताहिक होगी

ट्रेन संख्या 20673 कोल्हापुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) 19 सितंबर से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को कोल्हापुर से 08.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 13.30 बजे पुणे पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 20674 पुणे-कोल्हापुर वंदे भारत एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) 18 सितंबर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवा को पुणे से 14.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 19.40 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी।

पुणे-हुब्बल्लि -पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 20670 पुणे-हुब्बल्लि वंदे भारत एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) 19 सितंबर से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को पुणे से 14.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 22.45 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 20669 हुब्बल्लि -पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) 18 सितंबर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को हुबली से 05.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 13.30 बजे पुणे पहुंचेगी।

नागपुर-सिकंदराबाद-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन)

ट्रेन संख्या 20101 नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 19 सितंबर से सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) नागपुर से सुबह 05.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 12.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 20102 सिकंदराबाद-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 19 सितंबर से सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) सिकंदराबाद से दोपहर 13.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 20.20 बजे नागपुर पहुंचेगी।

आरक्षण: ट्रेन संख्या 20669/20670, ट्रेन संख्या 20673/20674 और ट्रेन संख्या 20101 के लिए बुकिंग दिनांक 16.09.2024 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और www.irctc.co.in वेबसाइट पर शुरू होंगी।

अहमदाबाद और भुज के बीच पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ

देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन अहमदाबाद और भुज स्टेशनों के बीच शुरू की जा रही है। वंदे मेट्रो ट्रेन आधुनिक यात्रा के कई अनुभव यात्रियों को प्रदान करेगी। यह पहली वंदे मेट्रो अनारक्षित है।

Created On :   15 Sept 2024 3:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story