विकास: नागपुर जिले के दवलामेटी में बनेगा खेल संकुल

नागपुर जिले के दवलामेटी में बनेगा खेल संकुल
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क,(वाडी) नागपुर। ग्रामीण अंतर्गत दवलामेटी ग्राम पंचायत स्थित नया खेल संकुल बनने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए दवलामेटी खेल संकुल का निरीक्षण दौरा बुधवार की शाम 5:30 बजे जिलाधिकारी डॉ. विपिन ईटनकर व हिंगना विधानसभा विधायक समीर मेघे ने किया। खेल संकुल के लिए 5 एकड़ की जगह मंजूर की गई है, जिसमें 3 करोड़ की लागत से खेल संकुल का निर्माण कार्य होगा। मंजूर की गई खेल संकुल की जगह लेवल में करने के लिए जिलाधिकारी ने अपने स्तर पर निपटारा किया। करीब 100 ट्रक सामग्री की लागत लगने वाली थी, जिसे जिलाधिकारी ने एक चुटकी में समस्या हल कर दी।

खेलने की प्रेरणा मिलेगी : खेल संकुल की ओर विधायक मेघे ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेलने की प्रेरणा मिले, जिससे देश की प्रगति हो, ऐसी भावना व्यक्त की। इस दौरान उप विभागीय अधिकारी मनोहर पोटे, ग्रा. तहसीलदार प्रताप वाघमारे, एसीपी कदम, पीआई प्रदीप रायण्णावर, सचिव शिवाजी नागरगोजे, तालुका खेल संकुल अधिकारी अभय महल्ले, अभियंता दिनेश नवनागे, तलाठी सचिन बांबोर्डे, दवलामेटी सरपंच गजानन रामेकर, आनंद कदम बाबू, दिनेश कोचे, सरिता यादव, प्रकाश डवरे, कांचन माने, प्रशांत केवटे, नितीन अडसड, अक्षय तिडके, इशांत राऊत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

3 करोड़ खर्च होंगे : युवाओं को दौड़ने के लिए 400 मीटर का ट्रैक बनने वाला है। फुटबॉल ग्राउंड बनेगा, खोखो स्टेडियम, वॉलीबॉल स्टेडियम, स्केटिंग रिंग, अन्य खेलों के लिए हॉल, कार्यालय बिल्डिंग, जिम, मल्टीपल गेमिंग बिल्डिंग, चेंजिंग रूम, प्रसाधन गृह, मीटिंग हॉल बनने जा रहा है, साथ ही भविष्य में स्विमिंग पूल बनने की भी योजना है।

Created On :   4 Jan 2024 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story