- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नकली शराब कारखाने पर छापा, 11...
नकली शराब कारखाने पर छापा, 11 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुटीबोरी में खेत के भीतर पोल्ट्री फार्म में चल रहे नकली शराब कारखाना पर पुलिस ने छापा मारकर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 54 लाख 48 हजार 552 रुपए का माल जब्त किया। कारखाना उज्जैन निवासी अर्जुन राजपूत ने शुरू किया था। कारखाना बुटीबोरी के ब्राम्हणी परिसर में सतीश तिजारे के खेत में पोल्ट्री फार्म की आड़ में चल रहा था। गुप्त सूचना पर ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने कार्रवाई की।
बनाई जाती थी देसी शराब : क्राइम ब्रांच के दस्ते को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि, ब्राम्हणी परिसर में सतीश तिजारे नामक व्यक्ति के खेत में मुर्गी पालन की आड़ में अवैध कारखाने में देसी शराब बनाई जाती है। शराब दूसरे जिलों में बेची जाती है। दस्ते ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर कारखाने पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान आरोपी अर्जुन राजपूत, जयसिंगपुरा, यत्रमैल मार्ग, उज्जैन (वर्तमान निवास साईं हाेटल बोरी के पास), मशीन ऑपरेटर याेगेश ब्राम्हणे, अनिल डावर, अर्जुन ब्राम्हणे, अरविंद ब्राम्हणे, गणेश जाधव, दीपक ब्राम्हणे, राहुल जाधव, विशाल परमार, शांति नगर, जिला बडवानी, मध्यप्रदेश, वाहन का चालक साहेबराव पाटील, बोरवीर, धुले, औरगांबाद रोड (वर्तमान निवासी सातगांव, हिंगना) व खेत मालिक सतीश तिजारे को गिरफ्तार किया।
54.48 लाख का माल जब्त : आरोपी बिना लाइसेंस के नकली देसी शराब पर नामचीन कंपनी का फर्जी लेबल लगाकर उसे वाहन में लादते पकड़े गए। कारखाने से शराब बनाने का रसायन, पैकेजिंग मशीन, नकली लेबल, फ्लेवर बोतलें, देशी दारू, वाहन व अन्य सामग्री सहित 54 लाख 48 हजार 592 रुपए का माल जब्त किया गया। सभी आरोपियों को बुटीबोरी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
इन्होंने की कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु उपअधीक्षक व कुही के प्रभारी थानेदार अनिल मस्के, उप-अधीक्षक राहुल झालटे, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक ओमप्रकाश काेकाटे के नेतृत्व में हवलदार मिलिंद नांदुरकर, अरविंद भगत, मयूर ढेकले, पुलिस नायक रोहन डाखोरे, अमृत किनगे, सतीश राठोड़, राकेश तालेवार, नीलेश इंगुलकर, राहुल साबले, वाहन चालक सिपाही सुमित बांगडे ने कार्रवाई की।
Created On :   9 Aug 2023 2:52 PM IST