- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कॉटन मार्केट मेट्रो स्टेशन से शुरू...
सुविधा: कॉटन मार्केट मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई सेवा, यात्री उत्साहित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर मेट्रो रेल प्रकल्प के कॉटन मार्केट मेट्रो स्टेशन से यात्री सेवा प्रारंभ हुई। महामेट्रो की ओर से प्रथम यात्रियों का स्वागत किया गया। इस स्टेशन से यात्री सेवा प्रारंभ होने से अब 37 स्टेशनों से मेट्रो रेल सेवा यात्रियों की सेवा में सुबह 6 से लेकर रत 10 बजे तक कार्यरत है। महामेट्रो की ऑरेंज लाइन पर 17 और 20 मेट्रो स्टेशन हैं। कॉटन मार्केट मेट्रो स्टेशन के प्रारंभ होने का लाभ सभी वर्ग को मिलेगा। थर्सडे को पहले दिन सफर करने वाले यात्रियों का कहना था, कि अब मार्केट एरिया में आना आसान हुआ है।
जल्दी पहुंचेंगे : स्टेशन से लगे दोने-पत्तल व्यवसायी ने चर्चा के दौरान कहा कि इस स्टेशन के शुरू होने से व्यवसाय में भी वृद्धि होगी। शहर की चारों दिशाओं और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक अब आसानी से और कम समय में यहां पहुंच सकते हैं।
आसान हुआ मार्केट पहुंचना : गाडगे नगर (रमना मारोती) निवासी ने कहा कि फीडर बस से जयप्रकाश नगर पहुंचकर वे आसानी से कॉटन मार्केट पहुंच सकते हैं।
सब्जी बाजार आए थे : धरमपेठ निवासी त्रिवेदी ताजी सब्जी लेने फुले मार्केट पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अब मार्केट तक आना मेट्रो से बेहद आसान हो गया है।
रोज आते हैं कई खरीदार : कॉटन मार्केट मेट्रो स्टेशन शहर के सबसे पुराने बाजार क्षेत्र के सेंटर में बना हुआ है । इस स्टेशन से थोक चिल्लर सब्जी मार्केट, कॉटन मार्केट, फल मार्केट मॉल, कबाड़ी मार्केट, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट खाद - बीज, कीटनाशक सामग्री का मार्केट, एम.पी. बस स्टेशन, एसटी बस स्टैंड प्राइवेट बस स्टैंड, लॉज, गन्ना मार्केट, पान मार्केट, खोवा मार्केट पूजा सामग्री, दोने-पत्तल आदि वस्तुओं का मार्केट संलग्न है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में शहरवासी और बाहरगांव के लोग कॉटन मार्केट मेट्रो स्टेशन से जुड़े विविध प्रकार की वस्तुओं के मार्केट में खरीदारी के लिए आते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में नौकरी करनेवाले लोगों का रोज आना-जाना बेहद आसान हुआ है।
Created On :   22 Sept 2023 2:49 PM IST