विधानसभा: ट्रांसफार्मर दुरुस्ती के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग व्यवस्था - फडणवीस

ट्रांसफार्मर दुरुस्ती के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग व्यवस्था - फडणवीस
  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग व्यवस्था
  • ट्रांसफार्मर दुरुस्ती के लिए फडणवीस ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में बिजली ट्रांसफार्मर की दुरुस्ती व अन्य सुविधाओं के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग व्यवस्था की जा रही है। ऊर्जामंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में जानकारी दी। सदस्य अभिमन्यू पवार ने ध्यानाकर्षण सूचना के तहत मामला उठाया था। मंत्री फडणवीस ने कहा-राज्य में ट्रांसफार्मर दुरुस्ती, ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने व ऊर्जा दाब के कारण ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतें मिल रही है। किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि 3 दिन में ट्रांसफार्मर दुरुस्त किया जाए। ट्रांसफार्मर संबंधी सूचना या अन्य शिकायतों के लिए एक एप तैयार किया गया है। समय पर दुरुस्ती कार्य नहीं होने पर अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। आटो पाप्युलेटेड पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रांसफार्मर बदलन व क्षमता वृद्धि के लिए राज्य सरकार के बजट में निधि का प्रावधान किया गया है। आरडीएसएस अर्थात रेवहम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम योजना के अंतर्गत पर्याप्त निधि उपलब्ब्ध है। केंद्र सरकार की सहायता से राज्य में ऊर्जा मामले में 39 हजार करोड की योजना पर काम चल रहा है। विविध कामों के लिए निविदा प्रकिया जारी है। जिला व तहसील स्तर पर बिजली सेवा सुधार के लिए निधि दी जाएगी। ध्यानाकर्षण सूचना पर चर्चा में बालासाहब थोरात, प्राजक्त तनपुरे, संजय जगताप शामिल थे।

Created On :   14 Dec 2023 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story