अभियंता होंगे सम्मानित: अंभोरा ब्रिज का राज्य में अव्वल निर्माण कार्य, बेहतरीन अभियंताओं का सम्मान

अंभोरा ब्रिज का राज्य में अव्वल निर्माण कार्य, बेहतरीन अभियंताओं का सम्मान
  • सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग देगा पुरस्कार
  • तीन श्रेणी में पुरस्कार देने की घोषणा
  • बेहतरीन पुल, इमारत और रास्ते शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की ओर से अभियंता दिवस पर विभाग में बेहतरीन पुल, इमारत और रास्ते के साथ सराहनीय काम करनेवाले अभियंताओं का सम्मान आयोजित किया गया है। अभियंता दिवस पर 15 सितंबर की सुबह 10.30 बजे रेशिमबाग के कवि भट सभागृह में कार्यक्रम में राज्य के लोकनिर्माण मंत्री रविन्द्र चव्हाण, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीष म्हैसकर, सचिव सदाशिव सालुंखे (रास्ते) सचिव संजय दशपुते (इमारत) सचिव सतीश कोलीकर, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के सचिव सतीश चिखलीकर राज्य रास्ते पिकास महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक राजेश पाटील, विकास रामगुडे़, मुख्य अभियंता दिनेश नंदनवार, अधीक्षक अभियंता जनार्दन भानुसे उपस्थित रहेगें।

अंभोरा पुल का समावेश : इस साल सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग ने तीन श्रेणी में पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस श्रेणी में बेहतरीन पुल, इमारत और रास्ते को भारतरत्न डॅा विश्वेश्वरैया के जन्मदिन 15 सितंबर पर पुरस्कार प्रदान किया जाना है। इस संबंध में 23 अगस्त के सरकारी निर्णय को लेकर 12 सितंबर को अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। तीनों श्रेणी में अव्वल स्थान पर अंभोरा पुल को शामिल किया गया है। इसके साथ ही बेहतर इमारत में बोरीबंदर में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग मुख्यालय की इमारत और रास्ते में पुणे जिले के अष्टविनायक परिक्रमा मार्ग मोरगांव देवस्थान को शामिल किया गया है।

अनूठी तकनीक : देश में पहली मर्तबा अनूठी तकनीक से निर्मित अंभोरा ब्रिज का निर्माण कार्य किया गया है। लोकनिर्माण विभाग ने अप्रैल 2019 तक अंभोरा पुल के निर्माणकार्य का लक्ष्य रखा था, लेकिन कोरोना संक्रमण और भारी बरसात के चलते पुल निर्माणकार्य में देरी हुई है। कुही, उमरेड तहसील के साथ ही भंडारा में साकोली और लाखांदूर तहसील को जोड़ने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। करीब ७५० मीटर लंबाई वाले अंभोरा पुल को 5 स्ट्रेड केबल तकनीक से तैयार किया गया है। पुल के मध्य भाग में पांच नदियों के संगम समेत द्श्य को देखने के लिए 40 मीटर की ऊंचाई पर दर्शक दीर्घा भी तैयार की गई है। विदेशों की तर्ज पर देश में पहली मर्तबास पुल के मध्यभाग में दर्शक दीर्घा को बनाया गया है। पुणे की टी एमटी इंफ्रा कंपनी ने केन्द्रीय रास्ते विकास निधि में 176 करोड़ रुपए से पुल को तैयार किया है। इस पुल के माध्यम से विदर्भ के वन अभ्यारण्य को सी प्लेन परिवहन से जोड़कर पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Created On :   13 Sept 2024 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story