- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मिट्टी की मूर्तियां लेने पहुंचे...
संतरा नगरी: मिट्टी की मूर्तियां लेने पहुंचे अधिकारी, रामनगर स्थित बिक्री केन्द्र पर भीड़
- पांरपारिक मूर्तिकार संगठन की ओर से शहर में दो स्थानों पर केंद्र
- रामनगर स्थित बिक्री केन्द्र पर भीड़
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव में मनपा और पांरपारिक मूर्तिकार संगठन की ओर से शहर में दो स्थानों पर मिट्टी की मूर्तियों के लिए बिक्री केन्द्र बनाएं गए हैं। मनपा के सहयोग से रामनगर मैदान और नेताजी मार्केट में मूर्तिकारों की ओर से गणेश मूर्ती विक्री की जा रही हैं। शुक्रवार की देर शाम जिलाधिकारी डॉ विपिन ईटनकर ने अपने परिवार के साथ रामनगर के मूर्ति विक्री केन्द्र से गणेश प्रतिमा लिया। वहीं दूसरी ओर शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण मंडल की प्रादेशिक अधिकारी डॉ हेमा देशपांडे, उपप्रादेशिक अधिकारी मनोज वटाने समेत अन्य अधिकारियों ने भी मिट्टी की प्रतिमाओं को स्थापना के लिए लिया है।
मनपा की ओर से शहर में 4 स्थानों पर मिट्टी की मूर्तियों की बिक्री को लेकर प्रयास किया गया था, लेकिन पारंपारिक मूर्तिकारों की ओर से पिछले साल कम बिक्री के अनुभव को देखते हुए केवल दो स्थानों पर मूर्ति बिक्री केन्द्र आरंभ किए गए। नेताजी मार्केट में 7 मूर्तिकारों की दुकानों में 1100 से अधिक प्रतिमाएं और रामनगर में 4 दुकानों में 500 से अधिक मिट्टी की मूर्ति बिक्री के लिए रखी गई थी। शनिवार तक दोनों स्थानों पर 95 फीसदी मूर्तियों की बिक्री हो चुकी है।
मनपा के उपद्रव शोध पथक की ओर से 10 जोन में पीओपी मूर्तियों को लेकर जांच कर रहे है। 28 अगस्त से 6 सितंबर तक एनडीएस ने शहर में 729 दुकानों की जांच, 75 विक्रेतओं पर कार्रवाई कर 7 लाख 50 हजार रुपए का दंड किया गया है। इस कार्रवाई में 725 मूर्तियों को जब्त किया है। पथक की ओर से सभी दुकानों में दोबारा से जांच की गई है, लेकिन जांच में दोबारा से पीओपी की मूर्तियों की बिक्री नहीं पाई गई है। मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने दोबारा जांच में पीओपी की मूर्तियों की बिक्री होने पर एफआईआर कर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है।
Created On :   7 Sept 2024 7:23 PM IST