Nagpur News: न्यू ईयर पर एमडी ड्रग्स सप्लाई की थी तैयारी, राजस्थान से लेकर आ रहे थे आरोपी

न्यू ईयर पर एमडी ड्रग्स सप्लाई की थी तैयारी, राजस्थान से लेकर आ रहे थे आरोपी
  • माया गैंग के मुखिया सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
  • 55 लाख रुपए की बड़ी खेप पकड़ी गई

Nagpur News. शहर के बार, रेस्टोरेंट, पब, क्लब सहित कई होटलों में निजी पार्टी का आयोजन होने के दौरान वहां बड़ी संख्या में युवा शामिल होते हैं। पार्टी में बेखौफ मादक पदार्थों का भी सेवन होता है। थर्टी फर्स्ट की पार्टी के लिए राजस्थान से एमडी की बड़ी खेप लाने की भनक लगने पर क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने आरोपियों को माल सहित धर-दबोचा। गुप्त सूचना के आधार पर दस्ते ने करीब 55 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स व डस्टर कार सहित 66.21 लाख रुपए का माल जब्त किया है। लाखों रुपए की एमडी के साथ ‘माया गैंग’ का मुखिया सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सीपी ने दी जानकारी : पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल ने पत्र परिषद में बताया कि राजस्थान से मध्यप्रदेश होते हुए नागपुर में एमडी की खेप आ रही है, यह खबर मिलने पर काेराडी थानांर्तगत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों से 55 लाख 40 हजार रुपए की 554 ग्राम एमडी, 5 मोबाइल फोन, डस्टर कार क्रमांक एम एच 12 आर के- 5537 सहित करीब 66 लाख 21 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

गिरफ्तार हुए एमडी तस्कर : पुलिस विभाग के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने एमडी तस्करी में लिप्त आरोपी सुमित चिंत्तलवार (35) अजनी, पवन उर्फ मिश्रा (39) मानेवाड़ा, पलाश दिवेकर (21) अजनी, शेख अतिक फरीद शेख उर्फ भुरू (25) बेसा आैर मनीष कुशवाह (45) हुडकेश्वर निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। यह एमडी तस्करी में लिप्त बताए जा रहे हैं।

एमपी के रास्ते आ रहे थे

आरोपी पवन के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। आरोपी सुमित चिंतलवार ‘माया गैंग’ का मुखिया है। इस पर भी हत्या, हत्या के प्रयास, मकोका, फायरिंग करने, पिस्तौल का उपयोग करने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मनीष के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज है। यह अपराधियों की बड़ी गैंग है। आरोपी पवन, पलाश आैर सुमित एमडी तस्करी में लिप्त हैं। यह तीनों मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्ज) की खेप लाने के लिए राजस्थान गए थे और वहां से एमडी की खेप राजस्थान से कार में मध्यप्रदेश के रास्ते नागपुर लेकर आ रहे थे।

जाल बिछाकर पकड़ा

गुप्त सूचना मिलने पर अपराध शाखा पुलिस विभाग के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने कोराडी तालाब परिसर में जाल बिछाकर आरोपी पवन, पलाश और सुमित को धर-दबोचा। जांच में पता चला कि ‘थर्टी फर्स्ट’ के लिए एमडी पावडर खरीद कर वे नागपुर ला रहे थे। पवन, पलाश और सुमित की निशानदेही पर आरोपी शेख अतिक उर्फ भुरू आैर मनीष को भी गिरफ्तार किया गया। राजस्थान के मादक पदार्थ विक्रेता अजय सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही एक पुलिस दस्ते को राजस्थान रवाना किया जाएगा।

गहन जांच के आदेश

नागपुर में भुरु के अलावा और कितने एमडी तस्करी में लिप्त आरोपी हैं, इसकी गहन जांच के आदेश दिए गए हैं। यह गिरोह, कितने लोगों के माध्यम से और कहां पर एमडी पावडर की बिक्री करते थे। इसका पता पुलिस लगा रही है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने, अश्विन मांगे, रोहित काले, समीर शेख, कुणाल मसराम, पवन गजभिये, विजय यादव, अरविंद गेडेकर, सुभाष गजभिये, राहुल पाटील, अनूप यादव ने उक्त कार्रवाई की।

भुरू के संपर्क में कई युवक-युवतियां : पुलिस सूत्रों के अनुसार, अतिक उर्फ भुरू की चिकन- मटन की दुकान थी। अतिक्रमण में उसकी दुकान चली जाने के कारण वह मादक पदार्थ की तस्करों के संपर्क में आ गया। करीब 6 माह पहले उसने मादक पदार्थ विक्री की शुरूआत की। उसने राजस्थान के मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपी से संपर्क बनाया। राजस्थान का एमडी तस्कर उसे लाखों रुपए की एमडी उधार में दिया करता था। भुरु के संपर्क में नागपुर के कई महाविद्यालय के युवक और युवतियां हैं, जो एमडी की लत की आदी हो चुकी हैं।

मनीष ने किया आर्थिक सहयोग : नववर्ष के स्वागत और वर्षांत के अंतिम क्षण को अलविदा कहने के लिए शहर में पार्टियों का आयोजन होता है। यह अवसर देकर पार्टियों में एमडी तस्कर युवाओं को लत लगाने के लिए इतनी बड़ी मात्रा में एमडी खरीदी की थी। इसके लिए भुरु के पास पर्याप्त रकम नहीं होने के कारण मनीष ने उसको आर्थिक सहयोग किया था। सुमित आैर पवन आपराधिक छवि के हाेने के कारण एमडी को शहर में लाने की जिम्मेदारी ली थी। सुमित, पवन आैर पलाश राजस्थान से कार में माल लेकर रवाना हुए थे। भुरु के कहने पर ही इन तीनों को राजस्थान से अजय सिसोदिया ने एमडी की खेप दी थी।

इन पर पुलिस कब कसेगी शिकंजा : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में एमडी विक्रेताओं में गणेशपेठ, हसनबाग, महल सहित कई क्षेत्र में सोहेल, मच्छी, सोनू, पवार, प्रवीण, कुणाल, आलू, गंगा, रोहन, रवि, जमाल, सोहेल, कबाडी, बाबा, सलमान, आबिद, तौसिफ सहित कई ऐसे नाम चर्चा में हैं, जो एमडी बिक्री में गहराई तक जुड़े हैं। यह सभी रात में अपने शिकार को ढूंढने के साथ ही दिन में स्कूल और कॉलेज के आस- पास घूमते नजर आते हैं।

Created On :   31 Dec 2024 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story