New Delhi News: मसूद बोले - दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो अल्पसंख्यकों की उम्मीदें रंग लाएगी

मसूद बोले - दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो अल्पसंख्यकों की उम्मीदें रंग लाएगी
  • चुनाव के वक्त ही अल्पसंख्यकों को याद करती है भाजपा और आप
  • दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो अल्पसंख्यकों की उम्मीदें रंग लाएगी

New Delhi News. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि उनकी पार्टी देश के नागरिकों खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों, हितों और उनकी सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अल्पसंख्यकों के हितों के लिए संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ रहे है। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा और आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय को सिर्फ वोट लेने की वक्त ही याद करती है। मसूद ने यहां कहा कि भाजपा और आप ने अल्पसंख्यकों की स्कॉलरशिप बंद कर दी, बजट घटा रहे हैं। पिछले 11 वर्षों में देश और दिल्ली में अल्पसंख्यक वर्ग की पूरी तरह अनदेखी की गई है। ग्रंथियों को वेतन देने की बात करने वाले इमामों और मुअज्जिनों का वेतन रोक देते है, जबकि मुस्लिम और सिक्ख दोनों अल्पसंख्यक है।

अरविन्द केजरीवाल पूरी तरह बेनकाब हो चुके है। भाजपा की अल्पसंख्यक वर्ग के प्रति सोच नफरत की रही जिसे पूरा देश जानता और समझता है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर एससी/एसीटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक और विकलांग वित्तीय एवं विकास निगम को मजबूत किया जाएगा। उर्दू, पंजाबी और भोजपुरी के शिक्षकों के खाली पड़े पदों को प्राथमिकता से भरा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम पंजाब अकादमी को पुर्नजीवित करेंगे।

Created On :   30 Jan 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story