- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके की कई...
Nagpur/Raipur News: नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके की कई खबरें दुनिया के सामने लानेवाले पत्रकार चंद्राकर की हत्या
- ठेकेदार के घर के पीछे सेप्टिक टैंक से शव बरामद
- युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकार नहीं रहे
Nagpur/Raipur News : नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके से जुडी कई खबरें दुनिया के सामने लानेवाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर नहीं रहे। बताया जा रहा है कि उनकी हत्या कर दी गई। उनका शव बीजापुर इलाके सडक निर्माणकार्य के एक ठेकेदार के घर के पीछे सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया, उनकी हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में फेेंका गया है । चंद्राकार ने कुछ दिन पहले बीजापुर जिले मे निर्माण हो रही सडक निर्माण के कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया था। इसके बाद उसकी जांच के आदेश छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने दिए थे। उसी सड़क ठेकेदार के घर के पीछे सेप्टिक टैंक से उनका शव बरामद होने पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। शव मिलने की खबर के बाद एस पी घटनास्थल पर मौजूद है। बस्तर में कुछ ऐसे पत्रकार हैं जो जान पर खेल कर भी खबर के पीछे दोडते हैं उनमें से एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर भी थे।
चंद्राकार की इस तरह हत्या होना बेहद चिंताजनक बात है। इस खबर के सामने आने पर खबरिया चैनल जगत में शोक की लहर दौड गई है। वे बस्तर जंक्शन जैसे प्रसिद्ध यूटयूब चैनल के पत्रकार थे और हाल हीं में उन्होंने एनडीटीवी ज्वाइन किया था। मुकेश चंद्राकर पिछले दो दिन से लापता थे। उन्होंने कई माओवदियों के कैम्प में घुसकर उनके खबरें बनाने से लेकर, माओवदियों के चंगुल से पुलिस जवानों को सुरक्षित बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी ही बदौलत बस्तर की कई बातों को उन्होंने दुनिया के सामने बाहर लाया है।
Created On :   3 Jan 2025 7:59 PM IST