- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जीरो माइल का पोस्ट ऑफिस हो गया है...
Nagpur News: जीरो माइल का पोस्ट ऑफिस हो गया है बंद, स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी

- कई उपडाक घर हो चुके है बंद
- पोस्ट ऑफिस जीपीओ में शिफ्ट होने से लोगों को परेशानी हो रही है
Nagpur News. डाक विभाग ने जीरो माइल का पोस्ट ऑफिस यहां से बंद कर इसे सिविल लाइन्स स्थित जीपीआे में शिफ्ट कर दिया है। लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होने से लोग यहां आकर बैरंग लौट रहे हैं। पोस्ट ऑफिस जीपीओ में शिफ्ट होने से लोगों को परेशानी भी हो रही है।
फलक लगाया
जीरो माइल स्थित पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट बुकिंग, आरटीओ दस्तावेज, बीएनपीएल यूनिट के काम होते थे। आरटीआे से जारी होने वाले वाहनों के लाइसेंस, आरसी व अन्य दस्तावेज पहले यहीं आते थे। यहां छानबीन होने के बाद संबंधित एरिया के उप-डाकघरों में भेजे जाते थे। अगर, उप-डाकघर से संबंधितों को लाइसेंस या आरसी की डिलिवरी नहीं हुई, तो दस्तावेज वापस यहीं पर आते थे। जिन लोगों को आरटीआे से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले वे यहीं पहुंच रहे हैं। यहां ऑफिस शिफ्ट होने का फलक दिखाई दे रहा है।
ठोस कारण नहीं बताया
जीरो माइल से पोस्ट ऑफिस शिफ्ट करने का कोई ठोस कारण नहीं बताया गया। चर्चा है कि, इस जगह पर बहुमंजिला इमारत बनेगी और उसके बाद फिर से पोस्ट ऑॉफिस शुरू होगा। लोगों का कहना है कि, बहुमंजिला इमारत का काम शुरू होने को अभी लंबा वक्त है, ऐसे में तुरंत ऑफिस शिफ्ट करना समझ से परे है। प्राइम लोकेशन को छोड़कर आफिस जीपीओ में ले जाने को लेकर चर्चाआें का बाजार गर्म है।
कई उपडाक घर हो चुके है बंद
इसके पूर्व शहर में कई उपडाक घर बंद हो चुके है। शहर में दो पोस्ट आफिस है। एक जीपीआे आैर दूसरा सिटी पोस्ट आफिस। इनके अंतर्गत पहले 65 से ज्यादा उपडाक घर आते थे। संचार क्रांति हुई आैर समय के साथ डाक विभाग का काम काम होते गया। डाक विभाग की कई सेवाएं बंद हो चुकी है। हालांकि समय के साथ नई सेवाएं भी डाक विभाग शुरू कर चुका है। जैसे गंगाजल, तीर्थस्थलों का प्रसाद व विदेशों में प्रसाद व अल्पाहार भेजने की सेवा शुरू की जा चुकी है।
Created On :   29 April 2025 8:21 PM IST