Nagpur News: अनेक स्कूल 1 मई के बाद जारी करेंगे रिजल्ट, कम समय में तैयार करने की कवायद

अनेक स्कूल 1 मई के बाद जारी करेंगे रिजल्ट, कम समय में तैयार करने की कवायद
  • दबाव से शिक्षकों पर बढ़ा बोझ
  • शिक्षा विभाग से अतिरिक्त समय की मांग

Nagpur News शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कक्षा 1 से 9वीं तक के विद्यार्थियों का वार्षिक परिणाम 1 मई को घोषित किया जाना था। हालांकि, परीक्षाएं 25 अप्रैल को समाप्त हुईं, जिससे शिक्षकों और स्कूल प्रशासन के सामने बहुत कम समय में परिणाम तैयार करने की चुनौती खड़ी हो गई। इस कारण से, अनेक स्कूलों ने शिक्षा विभाग से अतिरिक्त समय की मांग की और विभाग से अनुमति प्राप्त कर कुछ विद्यालयों ने 1 मई के बाद परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है।

समय की कमी बड़ी चुनौती : स्कूलों के शिक्षकों का कहना है कि परीक्षा समाप्त होने और परिणाम घोषित करने के बीच केवल पांच दिन का समय मिला। इतने कम समय में परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचना, अंक दर्ज करना, परिणाम पत्रक बनाना और अन्य औपचारिकताएं पूरी करना अत्यंत कठिन कार्य है। खासकर उन विद्यालयों में जहां विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, वहां परिणाम समय पर तैयार करना लगभग असंभव हो गया था। इस समस्या को देखते हुए कई विद्यालयों ने शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद कुछ स्कूलों को 1 मई के बाद परिणाम घोषित करने की अनुमति मिली है।

8 और 9 मई को घोषित होंगे परिणाम : हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है। इतने कम समय में सभी कक्षाओं का परिणाम तैयार कर पाना संभव नहीं था। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि प्राइमरी कक्षाओं (कक्षा 1 से 5 तक) का परिणाम 8 मई को तथा हाईस्कूल कक्षाओं (कक्षा 6 से 9 तक) का परिणाम 9 मई को घोषित किया जाएगा। - माया बमनोटे, मुख्याध्यापिका हिंदू मुलींची शाळा

अतिरिक्त मेहनत कर 1 मई को ही करेंगे परिणाम घोषित : हमारे विद्यालय में बच्चों की संख्या कम है, फिर भी परिणाम तैयार करना बेहद कठिन कार्य है। शिक्षक अतिरिक्त मेहनत करते हुए समय पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और परिणाम तैयार कर रहे हैं। शासन के निर्देशों का पालन करना हमारी प्राथमिकता है, विद्यालय ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हर साल की तरह इस बार भी 1 मई को ही परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है। इसलिए हम तय समय पर ही परिणाम घोषित करेंगे। - विजया दहिकर,मुख्याध्यापिका, सी.पी. एंड बेरार विद्यालय

शिक्षा विभाग ने दिखाया लचीलापन : शिक्षा विभाग ने भी विद्यालयों की समस्याओं को समझते हुए आवश्यक लचीलापन दिखाया है। जिन विद्यालयों ने तर्कसंगत कारण प्रस्तुत किए, उन्हें परिणाम घोषणा के लिए अतिरिक्त समय प्रदान किया गया।

विभाग का मानना है कि परिणाम प्रक्रिया में पारदर्शिता और गुणवत्ता को बनाए रखना अधिक महत्वपूर्ण है, इसलिए विद्यालयों को उनकी सुविधा अनुसार समय बढ़ाया गया है।

Created On :   29 April 2025 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story