Nagpur News: मेयो में 1 मई से शुरू होगी डायलिसिस यूनिट, किडनी के मरीजों को बड़ी राहत

मेयो में 1 मई से शुरू होगी डायलिसिस यूनिट, किडनी के मरीजों को बड़ी राहत
  • लाभार्थियों का नि:शुल्क उपचार
  • भविष्य में 40 बेड की क्षमता

Nagpur News. किडनी विकार के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेयो) में 1 मई से अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट शुरु होने जा रही है। इसकी तैयारी अंतिम चरणों में है। इस यूनिट के लिए नेफ्रोलॉजिस्ट मिल गया है। दो अलग-अलग संस्थानों के सहयोग से 10 बिस्तर के डायलिसिस यूनिट में मरीजों को सेवा मिलेगी। यह मेयो का स्वयं का यूनिट होगा।

मेहनत रंग लाई

अधिष्ठाता डॉ. रवि चव्हाण पिछले छह महीने से यूनिट शुरू करने की दिशा में प्रयास कर रहे थे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व विधायक प्रवीण दटके से डायलिसिस यूनिट की आवश्यकता और मंजूरी के संबंध में अनुरोध किया गया। इस यूनिट के लिए सर्जिकल कॉम्लेक्स के तल माले के एक हॉल में 10 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। यहां 2 तकनीकी विशेषज्ञ, 2 नर्सेस की नियुक्तियां हो चुकी हैं। वहीं एक नेफ्रोलॉजिस्ट भी नियुक्त किया गया है। यह यूनिट दो शिफ्ट में चलाया जाने वाला है।

लाभार्थियों का नि:शुल्क उपचार

डायलिसिस यूनिट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के राशनकार्ड धारकों के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना अंतर्गत भी मरीजों का उपचार किया जाएगा। जो लाभार्थी नहीं बन सकते, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनका उपचार सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर किया जाएगा। मेयो मे पहले एक निजी एजेंसी को डायलिसिस यूनिट चलाने का ठेका दिया था, लेकिन एजेंसी द्वारा नियमित सेवा नहीं देने से मेयो प्रशासन के पास शिकायतें पहुंचने लगी थी। बार बार एजेंसी को कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिये गए, लेकिन एजेंसी के काम में सुधार नहीं हुआ। इस कारण मेयो प्रशासन ने नीतिगत निर्णय लिया। स्वयं का डायलिसिस यूनिट बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था।

भविष्य में 40 बेड की क्षमता

डॉ. रवि चव्हाण, अधिष्ठाता मेयो अस्पताल के मुताबिक कोराेनाकाल में 7 हीमोडायलिसिस मशीनें लाईं गई थी। लंबे समय तक उनका उपयोग नहीं किया गया था। मरीजों की समस्या को देखते हुए मेयो में 4 बेड का यूनिट शुरू किया गया था। अब 10 मशीनें और लगने वाली है। भविष्य में डायलिसिस यूनिट की क्षमता 40 बेड की होगी। इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। मेडिकल कॉम्प्लेक्स की इमारत तैयार होने पर डायलिसिस यूनिट स्थानांतरित किया जाएगा।



Created On :   28 April 2025 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story