Nagpur News: नशे का कारोबार, मुंबई के बदले अब राजस्थान से आता है माल

नशे का कारोबार, मुंबई के बदले अब राजस्थान से आता है माल
  • कुछ बड़े बुकी भी इस लत का शिकार
  • एमडी ड्रग्स माफिया का मकड़जाल
  • हरेक को हर महीने दो किलो एमडी खपाने का टारगेट

Nagpur News अभय यादव .एमडी ड्रग्स का फैलता कारोबार युवाओं को बर्बाद कर रहा है। यह लत उन्हें अपराधी बना रही है। बच्चे भी इस धंधे से जुड़ रहे हैं। नागपुर में एमडी ड्रग्स ने गहरी पैठ बना ली है। पुलिस रोजाना कार्रवाई कर रही है। लेकिन धंधा जारी है। नागपुर में पहले ज्यादातर "माल' मुंबई से आता था। मुंबई पुलिस की सख्ती के कारण अब राजस्थान से आने लगा है। राजस्थान के भोपाल - इंदौर के रास्ते कार, टैक्सी, ट्रैवल्स के मार्फत नागपुर लाने की बात सामने आई है।

बड़ा तस्कर पकड़ाया, तो खुली पोल : हाल ही में नागपुर पुलिस ने राजस्थान के बड़े तस्कर अजय सिसोदिया को पकड़ा था। 558 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त हुई थी। कोराडी थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। राजस्थान से एमडी ड्रग्स लाने का पता चला। इस मामले में शहर के कई अपराधियों को भी पकड़ा गया था। नागपुर में सागर, शाहरुख, राशी, वैभव, सुनील, साहिल, कालू, कसाई इत्यादि इस धंधे में लिप्त बताए जाते हैं। उत्तर, मध्य, दक्षिण और पूर्व नागपुर में कई जगह पर ड्रग्स बिकती है। बड़े मगरमच्छों की गिरफ्तारी होने पर ही यह धंधा बंद होगा।

पुलिस में भी हैं तस्करों के खबरी पुलिस तस्करों तक पहुंचे, इससे पहले ही तस्करों को खबर मिल जाती है। ऐसे हर खबरी पर ड्रग्स तस्कर हर माह 20 से 25 हजार रुपए तक खर्च करते हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस के कुछ खबरी अब ड्रग्स माफिया के लिए भी काम कर रहे हैं। एमडी ड्रग्स मामले की पुलिस की बड़ी कार्रवाई नहीं होने की यह भी एक वजह बताई जाती है।

ड्रग्स कारोबार पूरे विदर्भ तथा पड़ोसी राज्यों तक फैल चुका है। पार्सल के जरिए "माल' भेजा जाता है। सूत्रों के अनुसार नागपुर में जुआ अड्डे से एमडी का चलन शुरू हुआ था। जुआरियों को रात भर जागने के लिए इसका सेवन कराया जाता था। धीरे-धीरे लत लग जाती थी। देव, राजू, राजा जैसे कई बुकियों यह लत लगी थी। वे खुद इसका सेवन करते थे। जुआरियों को भी िदया करते थे।

युवती ने किया था हत्या का प्रयास : गणेशपेठ के एक लॉज में हाल ही एक गंभीर मामला सामने आया। एक युवती ने एक तस्कर पर हमला करके हत्या का प्रयास किया था। युवती को एमडी की लत थी। खबर है कि ऐसी लत के कारण कुछ युवतियां एमडी के बदले में अपने तन का सौदा कर रही हैं। एमडी का मकड़जाल युवक-युवतियों को अपराध के दलदल में धकेल रहा है।

एमडी तस्करों पर कार्रवाई : शहर में एमडी तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। क्राइम ब्रांच की कई यूनिटें भी इसमें लगी हैं। मादक पदार्थ विरोधी दस्ता भी सक्रिय है। इसमें नागिरकों से सहयोग मांगा गया है। अपने क्षेत्र के तस्करों की जानकारी देना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। -राहुल माकणीकर,उपायुक्त, क्राइम ब्रांच नागपुर शहर

Created On :   29 April 2025 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story